Advertisement

Updated January 29th, 2023 at 17:58 IST

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने की गोवा के पर्पल फेस्ट की जमकर तारीफ; दिव्यांगों के कल्याण के लिए इसे बताया अनूठा प्रयास

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के एपिसोड में गोवा को लेकर दिलचस्प बातें की। पीएम मोदी ने गोवा में होने वाले पर्पल हब की सराहना की।

Reported by: Kanak Kumari
(PC: @Mannkibaat/Twitter)
(PC: @Mannkibaat/Twitter) | Image:self
Advertisement

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के 97वें एपिसोड में गोवा को लेकर दिलचस्प बातें की। पीएम मोदी ने गोवा में होने वाले पर्पल हब की सराहना करते हुए कहा कि ये दिव्यांगों के कल्याण के लिए एक अनूठा प्रयास है। गोवा में आयोजित इस पर्पल फेस्ट में ऑल इंडिया ओपन पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप, यूनिफाइड बीच क्रिकेट, ब्लाइंड क्रिकेट और पर्पल आई-रन मैराथन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "गोवा का नाम आते ही, सबसे पहले, यहां की खूबसूरत कोस्टलाइन, बीचेज और पसंदीदा खानपान की बातें ध्यान में आने लगती हैं। लेकिन, गोवा में इस महीने कुछ ऐसा हुआ, जो काफी सुर्खियों में है। गोवा में हुए इस इवेंट का नाम है- पर्पल फेस्ट।"

प्रधानमंत्री ने आगे कहा "दिव्यांगजनों के कल्याण को लेकर यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास था। 50 हजार से भी ज्यादा हमारे भाई बहन इसमें शामिल हुए। यहां आए लोग इस बात को लेकर रोमांचित थे कि वो अब मीरामार बीच घूमने का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। दरअसल, मीरामार बीच हमारे दिव्यांग भाई बहनों के लिए गोवा के एक्सेसिबल बीचेज में से एक बन गया है।"

क्या है पर्पल फेस्टिवल ?

देश में पहली बार गोवा में समंदर किनारे पर्पल फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इसका मकसद फेस्ट के माध्यम से दिव्यांगजनो के भीतर आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता पैदा करना है। इससे दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के एजेंडे को आगे बढ़ाने में सरकार को मदद मिलेगी।

इसके अलावा पीएम मोदी ने मन की बात में लोकतंत्र, किसानों को मिलने वाले फायदे, कचरे से कंचन समेत तमाम मुद्दों की बात की सबके बारे में विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम भारतीयों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी भी है। लोकतंत्र हमारी रगों में हैं, हमारी संस्कृति में है। सदियों से यह हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्सा रहा है। स्वभाव से हम एक लोकतांत्रिक समाज हैं। 

‘मन की बात’ के जल्द ही 100 एपिसोड पूरे होने वाले हैं जिसे खास बनाने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। ये एपिसोड अप्रैल महीने में टेलिकास्ट होगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने लोगो और जिंगल बनाने का कॉम्पटीशन रखा है। ये कॉम्टीशन 18 जनवरी से शुरू हो चुका है जिसके लिए लोग अपना काम जमा करा रहे हैं। काम सब्मिट करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी है।

इसे भी पढ़ें:  Delhi: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'अमृत उद्यान' का किया उद्घाटन; जनवरी में इस दिन से आम जनता के लिए खुलेगा गार्डन

इसे भी पढ़ें: 'अगले 25 सालों में यहां की युवा देश को अलगे स्तर पर लेकर जाएगी'; NCC वार्षिक रैली में बोले पीएम मोदी

Advertisement

Published January 29th, 2023 at 17:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
5 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo