Advertisement

Updated November 2nd, 2018 at 18:10 IST

एमजे अकबर के बचाव में उतरी पत्नी मल्लिका ने कहा - 'पल्लवी की वजह से था परिवार में कलेश'

अमेरिका में भारत की एक पत्रकार पल्लवी गोगोई ने एमजे एकबर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


अमेरिका में भारत की एक पत्रकार पल्लवी गोगोई ने एमजे एकबर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. आरोप लगने के बाद एमजे अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर उनके बचाव में आ गई है. मल्लिका अकबर ने कहा कि मेरे पति ने मल्लिका अकबर से दुष्कर्म नहीं किया है . इन आरोपों पर अकबर ने कहा कि यह करीब 1994 की बात है जब हमारे बीच आपसी सहमति से रिश्ता बना था. यह रिश्ता कई महीनों तक चला. 

बता दें अकबर पर 16 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे.इनका बचाव करते हुए एमजे अकबर की पत्नी मल्लिका अकबर ने लिखा. 

''मैं मी टू अभियान के तहत मेरे पति पर यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद भी चुप रही. हालांकि पल्लवी गोगोई ने वाशिंटन पोस्ट पर आर्टिकल लिख कर आरोप लगाए है कि उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया था . मैं सच बताने को मजबूर हूं , बीस साल पहले पल्लवी गोगोई ने हमारे पारिवारिक जीवन में जहर घोल दिया था. उसके और मेरे पति की देर रात फोन कॉल पर बात करना और मेरी मौजूदगी में सार्वजनिक स्थानों पर मेरे पति के प्रति प्यार जताने की वजह से मेरे परिवार को पीड़ा झेलनी पड़ती थी. हमारे घर पर रखे गए एशियन एज के एक पार्टी में कई युवा पत्रकार शामिल हुए थे . इस दौरान उन दोनों को करीब आकर डांस करते देख मुझे शर्मिंदगी और दर्द का सामना करना पड़ा था. इसके बाद मैने मुखर हो कर मेरे पति का विरोध किया था और अपने परिवार को प्राथमिकता देने का फैसला किया था. तुषिता पटेल और पल्लवी गोगोई अक्सर हमारे घर पर आकर खुशी से पीते और हमारे साथ में भोजन करते थे. उसके सभी आरोप झूठा , निराधार और मनगढंत हैं. '' 

बता दें अकबर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पल्लवी फिलहाल अमेरिका के नेशनल पब्लिक रेडियो में चीफ बिजनेस ऐडिटर हैं.

पल्लवी ने लिखा कि जब एशियन एज अखबार में काम करने का मौका महिला तो वह उस वक्त महज़ 22 साल की थी. हम लोग कॉलेज से निकले ही थे और जर्नलिज्म की बेसिक जानकारियां भी नहीं थी. अकबर उस वक्त मशहूर ऐडिटर थे और उनके जैसा लिखना चाहती थी. मैं उनकी भाषाशैली से प्रभावित थी. 23 साल की उम्र में मुझे ऐडिटोरियल पेज का इन्चार्ज बनाया गया , इसके लिए मुझे राजनीति के दिग्गजों जयवंस सिंह , अरुण शौर और नलिनी सिंह को फोन करना होता था. 

पल्लवी ने अनुसार बात 1994 की है मैं अकबर के चेंबर में ऐडिटोरियल पेज दिखाने गई. चैंबर का दरवाजा अमूमन बंद रहता था. मुझे उम्मीद थी कि वह कोई अच्छी हेडलाइन देंगे. उन्होंन मेरी कोशिश की सरहाना की और अचानक मुझे चूम लिया. मैं अवाक रह गई. मैं तुरंत ऑफिस से निकल गई. मुझे शर्म आ रही थी. मेरी सहेली तुषिता को आज भी मेरा वह चेहरा याद है.उसने मुझसे चूमा तो मैंने तुरंत ही उसे सब बता दिया . 


पल्लवी ने दूसरी घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि घटना के कुछ महीने बाद मुझे मुंबई में मैगजीन लॉन्च के लिए जाना था. वहां अकबर ने मुझे ताज होटल के अपने कमरे में ले-आउट देखने के लिए बुलाया . यहां पर उन्होंने मुझे फिर से चूमा. इस बार उन्हें धक्का दे दिया.मैं भागने लगी तो उन्होंने मेरे गाल पर खरोंच भी मारी. शाम को मैंने दोस्त को खरोंच की वजह से स्लिप होना बताया . दिल्ली वापस आने पर अकबर ने मुझे धमकी दी कि अगर अगली बार मैंने उन्हें रोका तो नौकरी से निकाल देंगे. हालांकि मैंने अखबार नहीं छोड़ा . 

पल्लवी ने आगे लिखा मुंबई की घटना के बाद मुझे एक दूरदराज के गांव में भेजा गया .वहां एक एक कपल को कुछ लोगों ने फांसी पर लटका दिया था. क्योंकि वो दोनों अगल - अलग जाति के थे. मेरे असाइनमेंट जयपुर में खत्म हुआ . तभी अकबर ने कहा कि वह जयपुर में स्टोरी डिस्कस करेंगे . उन्होंने मुझे होटल के कमरे में बुलाया. मैंने उनसे लड़ाई तक की . उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े और रेप किया . मैंने इस बारे में पुलिस से शिकायत भी नहीं की .

Advertisement

Published November 2nd, 2018 at 17:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo