Advertisement

Updated July 21st, 2020 at 08:30 IST

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, राजनीतिक गलियारों में छाई शोक की लहर

पीएम नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि श्री लालजी टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे। 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह लखनऊ में मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ राकेश कपूर ने बताया कि, 'मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर निधन हो गया।'

टंडन के पुत्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल जी' ने जानकारी दी कि लालजी टंडन का अंतिम संस्कार गुलाला घाट चौक में शाम साढ़े चार बजे होगा। टंडन को पिछले महीने 11 जून को सांस लेने में दिक्कत, बुखार और पेशाब संबंधी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत खराब होने के कारण उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्‍य प्रदेश का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा गया था।

उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।


राजनीतिक गलियारों में छाई शोक की लहर

पीएम नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि श्री लालजी टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे। 
दु: ख की इस घड़ी में, श्री टंडन के परिवार और शुभचिंतकों को मेरी संवेदना। शांति।

वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने लिखा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय लालजी टंडन जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। लालजी टंडन एक बेहतर इंसान थे। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का उन्होंने पूरी तरह से साथ निभाया था । वह हमेशा पार्टी का ही विचार करते थे। टंडन जी के परिवार जनों को मेरी संवेदनाएँ। ॐ शांति

नितिन गडकरी ने भी श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन जी के निधन का समाचार सुनकर दुःखी हूं। प्रतिकूल स्थिति में पहले जनसंघ और फिर भाजपा को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने में टंडन जी का बड़ा योगदान रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं को अभिभावक की तरह हमेशा उन्होंने प्यार और मार्गदर्शन दिया है। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। ॐ

Advertisement

Published July 21st, 2020 at 08:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo