Advertisement

Updated June 19th, 2021 at 09:23 IST

मध्य प्रदेश: बिजली के खंभे पर चढ़ गए मंत्री जी, साफ-सफाई कर कर्मचारियों को सिखाया सबक

मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इन दिनों अपने कामों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इन दिनों अपने कामों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। ऊर्जा मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता की समास्याओं का जायजा लेने ग्वालियर के मोती झील इलाके में पहुंचे थे। इस दौरान जब उन्होंने जनता की समास्या सुनी तो खुद ही उनकी समास्याओं को निवारण करने में लग गए। 

लोगों ने मोतीझील रेलवे क्रासिंग के पास मंत्री जी के काफिले को रोक लिया और अपनी समस्या बताने लगे। मंत्री जी ने भी ध्यान से लोगों की समास्या सुनी। इस दौरान कुछ लोगों ने बिजली को लेकर भी शिकायत की। इसी दौरान मंत्री जी की निगाह ट्रांसफार्मर और खंबे पर चढ़ी बेल (पौधा) पर गई। ट्रांसफार्मर पर ऊपर तक घास होने की वजह से बिजली में लगातार गड़बड़ी आ रही थी। 

मंत्री जी ने लोगों की इस समास्या का निवारण करने के लिए खुद सीढ़ी लगाकर खंबे पर चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने ट्रांसफार्मर और तारों से बेल, घास फूस को हटाया। यही नहीं नीचे उतरने के बाद ऊर्जा मंत्री ने ट्रांसफॉर्मर के रख-रखाव को लेकर अफसरों को भी जमकर फटकार लगाई। 

ट्रांसफर से घासफूस साफ करने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि 'सभी व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, मुझे ऊर्जा मंत्री बनाया गया है, मुझे अपने दायित्व को निभाने के लिए काम करना है।'

मंत्री के नाराज होने की जानकारी लगने पर बिजली कंपनी के स्टाफ के साथ उप महाप्रबंधक पीके हजाले भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आनन फानन में बिजली काटी। जिसकी वजह से कई घंटे तक लोगों को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ी। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी ही मंत्री जी के इस काम की आलोचना कर रहे हैं और इसे नियमों के खिलाफ बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नागालैंड के मंत्री और विधायकों की पहल, कोरोना के समय लोगों को प्रेरित करने के लिए गाया भजन

Advertisement

Published June 19th, 2021 at 09:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

3 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo