Advertisement

Updated March 22nd, 2023 at 00:07 IST

Amritpal Singh के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर अलर्ट

Amritpal Singh के खिलाफ पंजाब पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है।

Reported by: Nripendra Singh
PC: ANI
PC: ANI | Image:self
Advertisement

Amritpal Singh Lookout Notice: 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। 21 मार्च को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया है। पुलिस अमृतपाल को हर जगह तलाश कर रही है। ऐसे में पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर हर जगह अमृतपाल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। 

अमृतपाल सिंह को लेकर जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के IG सुखबीर सिंह चैन ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अमृतपाल नवा किला गांव से कपड़े बदलने के बाद कार छोड़ मोटरसाइकिल से फरार हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने बताया, "जिस कार से अमृतपाल सिंह 18 मार्च को फरार हुआ था, वो कार बरामद कर ली गई है। जिन 4 आरोपियों ने अमृतपाल सिंह की भागने में मदद की थी, उन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।" 

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इस दौरान IG सुखचैन सिंह गिल ने कहा, ''अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरों को जारी कर रहे हैं। मैं अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें प्रदर्शित करें ताकि लोग उसे गिरफ्तार करने में हमारी मदद कर सकें।''

अमृतपाल के पिता ने की सरेंडर करने की अपील

'वारिस पंजाब दे' चीफ अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर लगातार एक्शन जारी है। अमृतपाल अभी भी फरार है और पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है। इस बीच अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने रिपब्‍लिक भारत से खास बातचीत की। तरसेम सिंह ने दावा किया कि अमृतपाल पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं। उन्‍होंने अमृतपाल के फौज बनाने के बातों को भी खारिज कर दिया। तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतपाल AKF नाम की कोई फौज नहीं बना रहा था। 

अमृतपाल के पिता ने कहा, "अमृतपाल सिंह नशों के खिलाफ काम कर रहा है, जो सरकारों को बर्दाश्त नहीं हो रहा। सरकार और पुलिस पंजाब में नशा बंद नहीं करवा सकीं, नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले उसके बेटे अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।  उन्होंने कहा पुलिस झूठ बोल रही है कि अमृतपाल फरार हो गया है, वह पुलिस के हिरासत में ही है। तरसेम सिंह ने कहा कि अगर वो पुलिस हिरासत में नहीं है तो मैं उससे कहना चाहूंगा कि बेटा तुम गलत नहीं हो, सामने आओ और सरेंडर करो।"

यह भी पढ़ें: 'गन प्वाइंट पर सरपंच के घर घुसा Amritpal, कपड़े बदले और बाइक से हो गया फरार', पंजाब पुलिस का दावा

Advertisement

Published March 22nd, 2023 at 00:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
4 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo