Advertisement

Updated July 4th, 2019 at 17:26 IST

दाऊद इब्राहिम पर PAK के झूठ की भारत ने उड़ाई धज्जियां, कहा- 'सबको पता है कहां छिपा है दाऊद'

बता दें, 1993 बम धमाकों समेत कई और मामलों में दाऊद भारत का वांछित आतंकी है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया है। भारत लगातार कह रहा था कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है। लेकिन पाकिस्तान बेशर्मी की सारी हदें पार करता रहा। और बार-बार ये कहता रहा कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है। अब अमेरिका ने भी उसकी बेशर्मी से पर्दा उठा दिया है। अमेरिका ने लंदन की एक अदालत में खुलासा किया है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है।

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने दावा किया, 'दाऊद और उसके भाई के पाकिस्तान में रहने के पुख्ता सबूत'FBI का कहना है कि डी-कंपनी का नेटवर्क पाकिस्तान, भारत और यूएई तक फैला हुआ है। पिछले 10 साल में अमेरिका में भी अपना नेटवर्क फैलाने की बात जांच एजेंसी ने कोर्ट में कही

वहीं विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों के खिलाफ अपने ‘‘दिखावटी’’ कदमों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों को धूल झोंकने का प्रयास कर रहा है। 

विदेश मंत्रालय की ओर से यह प्रतिक्रिया ऐसे समय आयी है जब पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने मुम्बई आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ता हाफिज सईद और उसके 12 नजदीकी सहयोगियों के खिलाफ 23 मामलों में ‘‘आतंकवाद के वित्तपोषण’’ के लिए मामला दर्ज किया है। पाकिस्तान की ओर से यह दावा ऐसे समय किया गया है जब पाकिस्तान पर इसके लिए वैश्चिक दबाव बढ़ रहा है कि वह भारत में भीषण हमले करने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे।

बता दें, 1993 बम धमाकों समेत कई और मामलों में दाऊद भारत का वांछित आतंकी है। दरअसल, लंदन की एक कोर्ट में दाऊद के एक खासमाखास जाबिर मोतीवाला के अमेरिका प्रत्यर्पण पर सुनवाई के दौरान अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने इतना बड़ा खुलासा किया।

पाक से चलाता है नेटवर्क 

अमेरिका ने केवल इतना ही नहीं कहा है। अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने कोर्ट में ये खुलासा भी किया है... कि मोस्टवांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम कराची से ही अपना नेटवर्क चलाता है। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव पाकिस्तान, भारत और यूएई में है। 

अपने अंतरराष्ट्रीय अपराध सिंडिकेट को वह कराची से ऑपरेट करता है। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने लंदन की एक अदालत में यह दावा किया। 

दाऊद इब्राहिम के खास सहयोगी जाबिर मोतीवाला के अमेरिका प्रत्यर्पण के ट्रायल के पहले दिन अमेरिका की तरफ से वकील जॉन हार्डी ने कोर्ट में पक्ष रखा। उन्होंने कहा, 'एफबीआई न्यू यॉर्क में डी कंपनी के लिंक की जांच कर रही है। डी कंपनी का नेटवर्क पाकिस्तान, भारत और यूएई में फैला हुआ है। इस कंपनी का प्रमुख भारतीय मुसलमान दाऊद इब्राहिम है जो पाकिस्तान में रह रहा है।'

अमेरिका में भी पैर फैला रहा है दाऊद

अमेरिका के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम दुनियाभर में मनी लॉन्ड्रिंग और उगाही के लिए अपना पैर फैलाने की कोशिश कर रहा है... जिसमें अमेरिका सबसे टॉप पर है...  दाऊद इब्राहिम 1993 में मुंबई ब्लास्ट के बाद भारत से भाग गया था... जिसे भारत लाने के लिए लंबे समय से कोशिश की जा रही है... और अब शायद उसका बचना मुश्किल भी हो।



 

Advertisement

Published July 4th, 2019 at 17:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo