Advertisement

Updated February 25th, 2019 at 17:50 IST

LIVE UPDATES: शहीदों के सम्मान में बना देश का पहला 'नेशनल वॉर मेमोरियल', PM मोदी करेंगे देश को समर्पित

नेशनल वॉर मेमोरियल को भारत मां के उन वीर सपूतों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने आज़ादी से अब तक देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

शहीद सैनिकों के सम्मान में देश का पहला नेशनल वॉर मेमोरियल तैयार हो गया है। मेमोरियल को भारत मां के उन वीर सपूतों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने आज़ादी से अब तक देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

दुनिया के बड़े देशों में एक मात्र भारत ही था, जिसके पास अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोई स्मारक नहीं था... लेकिन आज पीएम मोदी वो कमी भी पूरी करने वाले हैं।

यहां देखें LIVE UPDATE:

LIVE UPDATE शाम 05:45  बजे- 

हमारे प्रयासों में दुनिया के बड़े-बड़े देश हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं। यही कारण है कि 2016 में हमारे International Fleet Review में 50 देशों की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया था: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

 

LIVE UPDATE शाम 05:43 बजे- 

2009 से लेकर 2014 तक पाँच साल बीत गए, लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

LIVE UPDATE शाम 05:40 बजे- 

हमारे प्रयासों में दुनिया के बड़े-बड़े देश हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं। यही कारण है कि 2016 में हमारे International Fleet Review में 50 देशों की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया था: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री+

LIVE UPDATE शाम 05:35 बजे- 

 

भारतीय सेना की इसी शक्ति को आज वैश्विक पटल पर सम्मान भी दिया जा रहा है। एक ऐसी सेना, जो शांति की स्थापना के लिए हथियार उठाती है: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

LIVE UPDATE शाम 05: 30 बजे- 

भारतीय सेना की इसी शक्ति को आज वैश्विक पटल पर सम्मान भी दिया जा रहा है। एक ऐसी सेना, जो शांति की स्थापना के लिए हथियार उठाती है: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

LIVE UPDATE शाम 05:13 बजे- 

  • राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का संबोधन 

LIVE UPDATE शाम 05:11 बजे- 

  • देश को पहला राष्ट्रीय युद्ध स्मारक सौपेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मेमोरियल पर 25,242 शहीदों का नाम दर्ज है

LIVE UPDATE शाम 05:08 बजे- 

  • नेशनल वॉर मेमोरियल तैयार का उद्घाटन करने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्मारक स्थल पहुंचे

LIVE UPDATE शाम 04:30 बजे- 

  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके लिखा है कि इसके निर्माण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सच्ची श्रद्धांजली दी है

रिपब्लिक भारत की टीम मौके पर मौजूद है। हम पल-पल का अपडेट आपको लगातार देते रहेंगे। यहां क्लिक करें और देखें LIVE

देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट के पास 40 एकड़ में बने इस मेमोरियल को थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

चक्रव्यूह की संरचना से प्रेरणा लेते हुए बनाए गए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पीएम मोदी इसे देश के नाम समर्पित करेंगे। इसमें चार अलग अलग परिसर होंगे और बीच में एक ऊंचा स्मृति स्तंभ होगा। जिसके नीचे अखंड ज्योति जलती रहेगी।

युद्ध स्मारक में क्या है खास

  • 176 करोड़ रुपये की लागत से बना स्मारक
  • देश के शहीद जवानों की याद में बनाया गया
  • तीनों सेनाओं के शहीदों को एक साथ श्रद्धांजलि
  • स्मारक में तीनों सेनाओं के शहीदों के नाम दर्ज
  • वीर शहीदों की याद में पहला युद्ध स्मारक
  • इससे पहले इंडिया गेट वॉर मेमोरियल बना था
  • प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों के लिए इंडिया गेट था
  • 1971 के शहीदों के लिए अमर ज्योति बनाई गई
  • 1960 में वॉर मेमोरियल का प्रस्ताव रखा गया
  • सशस्त्र बलों ने वॉर मेमोरियल बनाने का प्रस्ताव दिया
  • 2015 में स्मारक के निर्माण को मंजूरी मिली
  • 22600 शहीदों की याद में बना है मेमोरियल
  • केंद्रित गोलाकार डिजाइन में बनाया गया है स्मारक 
  • स्मारक लगभग 40 एकड़ में फैला है
  • इसके केंद्र में 15 मीटर ऊंचा स्मारक स्तंभ है

दिल्ली में इंडिया गेट के करीब बना ये वॉर मेमोरियल कई मायनों में बेहद खास है, अब देश के शहीदों को इसी जगह पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। वॉर मेमोरियल में देश के 25 हजार से ज्यादा शहीदों के नाम दर्ज किए गए हैं, जिसमें थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के शहीद शामिल हैं।

Advertisement

Published February 25th, 2019 at 15:55 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo