Advertisement

Updated November 5th, 2018 at 12:22 IST

VIDEO: गुजरात विधासभा सचिवालय में देर रात चुपके से घुसा तेंदुआ, 100 लोगों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी

गुजरात के गांधीनगर के सचिवालय में ऑपरेशन तेंदुआ चलाया जा रहा है लेकिन अब तक तेंदुए का कहीं अता पता नहीं .

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

गुजरात के विधानसभा सचिवालय जहां परिंदा भी पर ना मार सके वहां रविवार देर रात चुपके से तेंदुआ घूस गया. तेंदुए का अब कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ रात 1 बजकर 53 मिनट पर सचिवायल में गेट नंबर 7 से घुसते हुए नजर आ रहा है. फिलहाल सचिवालय के अंदर वन विभाग के और पुलिस की लगभग 100 टीम तेदुंए को पकड़ने की कोशिशों में जुटी है. तेंदुए को पकड़ने के लिए एक बड़ा सा पिंजरा भी लगाया गया है . वहीं ऐतिहातन के तौर पर सचिवालय को बंद कर दिया गया. किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
जानकारी के अनुसार गुजरात के गांधीनगर के सचिवालय में ऑपरेशन तेंदुआ चलाया जा रहा है लेकिन अब तक तेंदुए का कहीं अता पता नहीं .

यहां गांधीनगर विधानसभा में कुल 130 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं , इन्हीं में से एक में तेंदुआ देर रात गेट के नीचे से सरकते हुए अंदर आ जाता हुआ नजर आता है. वीडियो देख कर तो यहीं लगता है कि कोई कुत्ता गेट से अंदर घुसने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जब तेंदुआ आगे बढ़ा तो सचिवालय के कर्मचारियों के हाथ पाव फुल गए. कई घंटे बितने के बाद भी तेंदुए का अब कोई सुराग नहीं मिल पाया है. दरअसल विधासभा परिसर के आस पास जंगल इलाका है . हो सकता है तेंदुआ भटकते हुए सचिवालय के अंदर आ गया हो. 

लेकिन ये ग़नीमत हैं कि तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी में पहले ही देख ली गई .वरना कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. वन मंत्री गणपत वाजवा ने कहा , रात में पुलिस ने तेंदुए को अंदर घुसते हुए देखा. जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. उन्होंने कहा फिलहाल , विधानसभा में आवाजाही रोक दी गई है. जबतक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता , किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. यहां सचिवालय में नौकरी करने वाले सार कर्मचारी गेट के बाहर है. 


वहीं विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार ने कहा जहां भी तेंदुआ होने की संभावना है वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने भरोसा जाताया है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
 

Advertisement

Published November 5th, 2018 at 12:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo