Advertisement

Updated March 4th, 2019 at 21:04 IST

एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले नेताओं को कुमार विश्वास का करारा जवाब: आत्म-दीपीत के सबूत नहीं मांगे जाते।

कवि सम्राट डॉ. कुमार विश्वास ने भारतीय वायुसेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के के सबुत मांगने वालो को नसीहत दी है । उन्होंने कहा ऐसी आत्म-दीपीत ''सुहागरातों'' के सबूत नहीं मांगे जाते । 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

कवि सम्राट डॉ. कुमार विश्वास ने भारतीय वायुसेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालो को नसीहत दी है। उन्होंने कहा ऐसी आत्म-दीपीत ''सुहागरातों'' के सबूत नहीं मांगे जाते । 

डॉ. कुमार विश्वास ने बाकी नेताओं से अलग राय रखी है उनका कहना है, 'सैनिक के लिए शत्रु पर आक्रमण उसके पराक्रम-प्रदर्शन की सौभाग्य-रात्रि होती है ! ऐसी आत्म-दीपित “सुहागरातों” के सबूत न तो मांगे जाते हैं और न ही दिए जाते हैं! कुछ महीनों में ये जगभर को स्वयं ही ज्ञापित हो जाते. 

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में घुसकर जैश - ए- मोहम्मद के ठिकानों पर की गई आतंकी कार्रवाई के सबूत मांगे और पूछे कितने आतंकी मरे।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि 'सरकार के सैटेलाइट की तस्वीरें जारी करना चाहिए'। वहीं एक और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी मांग कि पीएम मोदी को अंतरराष्ट्रीय मीडिया की उन खबरों पर जरूर बोलना चाहिए जिसमें कहा जा रहा है कि बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक में शायद ही किसी की मौत हुई हो।  सिब्बल ने कहा, 'क्या अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान के समर्थन में हैं?  

देश की पराक्रमी सेना के शौर्य को कटघरे में खड़ा करने वाले नेताओं को जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, कि हमने अपने टारगेट पूरे किए हैं। कितने मरे ये गिनना हमारा काम नहीं है''


किस नेता ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल
'अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में आतंकियों के मारे जाने के सबूत नहीं हैं। मोदी को जवाब देना चाहिए'

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
'अमेरिका ने लादेन को मारने के सबूत दिए। वैसे ही हमें भी सबूत जारी करना चाहिए'

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम
'दुनिया को भी भरोसा हो तो सरकार को विपक्ष को कोसने की बजाय इसके लिए प्रयास करना चाहिए।'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
'देश जानना चाहता है कि आतंकी कैंप पर हमले में कितने मरे?'

कांग्रेस सरकार  नवजोत सिंह सिद्धू 
'300 आतंकी मरे या नहीं? आतंकियों को मारने या पेड़ उखाड़ने? '

 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
'सेना ने कहा है कि कितने मरे ये नहीं कहा जा सकता, अमित शाह ने 250 के मरने का दावा कैसे किया?'

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
'देश के नागरिकों को बालाकोट हमले पर सवाल उठाने का अधिकार है'

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला
'अगर ये बालाकोट में हुआ है तो ये सिर्फ सांकेतिक कार्रवाई है, इस वक्त आतंकियों के लॉन्च पैड खाली रहते हैं'


 

Advertisement

Published March 4th, 2019 at 16:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo