Advertisement

Updated July 4th, 2019 at 18:15 IST

कांग्रेस के 'कीचड़मार' MLA नितेश राणे पर भड़के कुमार विश्वास, राहुल गांधी को ट्वीट कर लिखा ये बात

जिसके बाद से अब इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है। इसी कड़ी में कवि सम्राट और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी से कार्रवाई की मांग की है। 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के एक अधिकारी को बैट से पीटे वाला मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि अब महाराष्ट्र से एक ओर जनता द्वारा चुन गया 'जनसेवक' का गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे और कांग्रेस विधायक नितेश राणे  पर एक इंजीनियर साथ मारपीट करने का आरोप लगा है।

जिसके बाद से अब इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है। इसी कड़ी में कवि सम्राट और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी से कार्रवाई की मांग की है। 

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आशा है राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी इनका भी इस्तीफ़ा माँगेंगे? या इसके लिए आपके इस विधायक को भी इंदौर से बल्ला मंगवाना पड़ेगा?


बता दें इस मामले में अब नितेश राणे और उसके 40-50 समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने 353, 342, 332, 324, 323, 120 (A), 147, 143, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है और ताजा जानकारी के अनुसार अब विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले इंदौर नगर निगम का दल गंजी परिसर क्षेत्र में एक जर्जर मकान को गिराने को पहुंचा था । इसकी सूचना मिलने पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की नगर निगम कर्मियों से नोकझोंक हो गई और आकाश ने नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटायी कर दी ।

आकाश के पिता और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। ‘‘आकाशजी और कमिश्नर दोनों कच्चे खिलाड़ी हैं। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं था लेकिन इसे बड़ा बनाया गया ।’ उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि अधिकारियों को अहंकारी नहीं होना चाहिए ।’’  

पिता कैलाश विजयवर्गीय अपने विधायक बेटे के बाचव में कहा कि आकाश ने अगर झगड़ा भी किया तो किसी बिल्डर के लिए नही किया , उस घर मे विकलांग महिला थी , मैं समझता हूं इतनी मानवीयता नगर निगम के अधिकारियों में होना चाहिए ।

Advertisement

Published July 4th, 2019 at 18:15 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo