Advertisement

Updated December 2nd, 2019 at 13:58 IST

VIDEO: यात्रियों की जान खतरे में डाल ड्राइवर ने थमाई लूंगर को बस की स्टीयरिंग व्हील! फिर हुआ कुछ ऐसा..

बता दें, इस पूरा मामला एक अक्टूबर का है जहां वीडियो में बस ड्राइवर के साथ लंगूर भी दिख रहा है और लूंगर ने स्टीयरिंग पर बैठा हुआ है

Reported by: Neeraj Chouhan
Credit- ANI
Credit- ANI | Image:self
Advertisement

कदर खान, गोविंदा की स्टारर फिल्म तो सबको याद होगी जिसमें एक बंदर कैसे हाथों- हाथ बड़ी चतूराई से सारे काम करता है. लेकिन सच तो यह कि यह सबकुछ फिल्मी है, लेकिन असलियत में इंसान के काम लंगूर अपने हाथों में ले ले तो कैसा होगा. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां एक लंगूर बस चलता हुआ दिखा रहा है. सुनने में यह बात अटपटी लग सकती है लेकिन कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (KSRTC) के एक बस में ड्राइवर सीट पर बैठे लूंगर की वीडियो वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर सीट पर लंगूर के साथ एक ड्राइवर भी बैठा हुआ है और लंगूर उस बस का स्टेयरिंग चलता हुआ दिख रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद अब ड्राइवर की नौकरी खतरे में पड़ा गई है. 

बता दें, इस पूरा मामला एक अक्टूबर का है जहां वीडियो में बस ड्राइवर के साथ लंगूर भी दिख रहा है और लूंगर ने स्टीयरिंग पर बैठा हुआ है. इतना ही नहीं ड्राइवर ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कुछ- कुछ समय के लिए स्टीयरिंग का कंट्रोल लंगूर के हाथ में दे दिया.   

यह भी पढ़ें- VIDEO: जब मिस वर्ल्ड बांग्लादेश कॉन्टेस्ट में मॉडल से पूछा पानी का फॉर्मूला, जवाब सुन जज ने पकड़ लिया सर..

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देवनगरे डिवीजन के इस ड्राइवर का नाम प्रकाश है. इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद बस के ड्राइवर को संबधित विभाग द्वारा लापरवाही और यात्रियों की जान खतरे डालने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. और साथ ही डिविजनल सिक्योरिटी ऑफिसर  को पूरे मामले पर विस्तार से रिपोर्ट देने को कहा गया है. र्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के एक अधिकारी का कहना है कि लंगूर अपने मालिक के साथ बस में आया था और वह इस रूट पर अक्सर ट्रेवल करता है. 

Advertisement

Published October 6th, 2018 at 14:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo