Advertisement

Updated May 29th, 2019 at 12:30 IST

पीएम मोदी के शपथग्रहण में शामिल होंगे पश्चिम बंगाल की हिंसा में मारे गए पार्टी कार्यकर्ता के परिवार

30 मई को होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल में हिंसा का शिकार हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारवालों को भी आमंत्रित किया गया है।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिये गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सभी प्रदेशों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ बीजेपी ने शपथग्रहण कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल में हिंसा में मारे गए 50 से ज्यादा पार्टी वर्कर के परिवारवालों को भी आमंत्रित किया गया। 

बीजेपी की ओर से मिले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र  मिलने के बाद कार्यकर्ताओं के परिवालों में खुशी देखी जा सकती है।  मिदनापुर हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजन (जो राजनीतिक हिंसा में पश्चिम बंगाल में मारे गए थे)   मिदनापुर हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजन (जो राजनीतिक हिंसा में पश्चिम बंगाल में मारे गए थे) ने पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। स्वर्गीय मनु हांसदा के बेटे का कहना है कि ''मेरे पिता को टीएमसी के गुंडों ने मार डाला। हम खुश हैं कि हम दिल्ली जा रहे हैं। हमारे इलाके में अब शांति है।''

बीजेपी ने 54 परिवारों को दिए न्योते को बंगाल में पैर पसारने की कोशिश कर रही पार्टी का अहम कदम माना जा रहा है। आमंत्रित लिस्ट में 16 जून 2013 से 26 मई 2019 तक जितने कार्यकर्ता राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए हैं उनके परिवार वालों को न्योता दिया गया है। 

बता दें कि पीएम मोदी 30 मई को राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक समते आठ देशों के नेता शामिल होगें। बिम्सटेक में भारत के अलावा भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश हैं। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरिशस के पीएम को भी न्योता भेजा गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तीन देशों की यात्रा पर होने की वजह से शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी। वहीं पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं भेजा गया है। 

Advertisement

Published May 29th, 2019 at 12:30 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo