Advertisement

Updated October 17th, 2018 at 22:25 IST

राजस्थान की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतरेगी AAP, 28 अक्टूबर से केजरीवाल शुरू करेंगे प्रचार

आप कार्यकर्ता घऱ - घर जाकर दिल्ली सरकार की उपलब्धियों से मतदाताओं को अवगत कराते हुये वोट मांग रहे हैं.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत 28 अक्तूबर को करेंगे.आप की राजस्थान इकाई के प्रभारी दीपक वाजपेयी ने बुधवार को बताया कि 28 अक्तूबर को जयपुर के रामलीला मैदान में केजरीवाल की रैली आयोजित की गयी है. वाजपेयी ने रैली के लिये जयपुर प्रशासन से मंजूरी मिलने को लेकर व्याप्त संशय को दूर करते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन से 28 अक्तूबर को ही रैली आयोजित करने की अनुमति मिल गयी है.

उन्होंने बताया कि पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है . उन्होंने बताया कि अभी तक आप ने राज्य में 62 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. लगभग 25 सीटों के लिये उम्मीदवारों की सूची अगले तीन से चार दिनों में जारी कर दी जायेगी.

आप कार्यकर्ता घर - घर जाकर दिल्ली सरकार की उपलब्धियों से मतदाताओं को अवगत कराते हुये वोट मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी संगठन के सनसनीखेज खुलासे के बाद BJP ने कहा- केजरीवाल राजनीति बदलने आए थे और देखिए, अब क्या हो रहा है.

केजरीवाल भी शिक्षा , स्वास्थ्य और बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये दिल्ली सरकार द्वारा किये गये कामों को रैली के माध्यम से जनता तक पहुंचायेंगे. वाजपेयी ने बताया कि रैली के बाद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों के साथ रात्रिभोज करेंगे .

यह भी पढ़ें- लखनऊ शूटआउट : केजरीवाल को नहीं पता मृतक का नाम, धार्मिक रंग देने पर कल्पना का सबक- देखें VIDEO

रैली में केजरीवाल के अलावा पार्टी के पंजाब से लोकसभा सांसद भगवंत मान, आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली सरकार मंत्री एवं विधायक भी शिरकत करेंगे . वाजपेयी ने बताया कि केजरीवाल की राजस्थान में यह पहली रैली होगी. राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होने के बाद केजरीवाल सभी संभागों में जनसभायें कर पार्टी के प्रचार अभियान को आगे बढ़ायेंगे .

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत के घर पर छापे के बाद CM केजरीवाल ने कही ये बात

Advertisement

Published October 17th, 2018 at 22:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo