Advertisement

Updated July 20th, 2019 at 20:22 IST

कश्मीर मुद्दा हल होकर रहेगा, धरती पर कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती है: राजनाथ सिंह

इससे पूर्व रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर में एक स्मारक पर 1999 करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कश्मीर मुद्दा हल हो जाएगा और धरती पर कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती है। सिंह ने कहा कि कश्मीर उनके दिल में है और सरकार चाहती है कि यह न केवल भारत का स्वर्ग बल्कि दुनिया का पर्यटक स्वर्ग बन जाए।

इससे पूर्व रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर में एक स्मारक पर 1999 करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। देश ‘ऑपरेशन विजय’ की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। उन्होंने कठुआ के उज्ह और सांबा जिले के बसंतपुर में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाये गये दो पुलों का भी उद्घाटन किया।

कठुआ में उज्ह नदी के ऊपर बने पुल की लागत 50 करोड़ रुपये आई है। यह बीआरओ द्वारा अब तक बनाया गया सबसे लंबा पुल है। कठुआ में सिंह ने कहा, ‘‘कश्मीर की समस्या का हल हो कर रहेगा, दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यदि बातचीत के माध्यम से नहीं, तो हम जानते हैं कि कैसे।’’  सिंह ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री के रूप में कई बार अपील करते हुए ‘‘तथाकथित नेताओं’’ से बातचीत के जरिये इस मुद्दे को हल करने के लिए पूछा था।

सिंह पिछली सरकार में केन्द्रीय गृह मंत्री थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू कश्मीर का तीव्र विकास और समृद्धि चाहते हैं।’

रक्षा मंत्री ने कहा कि सड़क और पुल किसी भी देश की जीवनरेखा होते हैं और दूरदराज के क्षेत्रों के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बीआरओ कर्मियों की इसके लिए प्रशंसा की कि वे अपने परिवार से दूर दुर्गम क्षेत्रों में प्रतिकूल स्थितियों में काम करते हैं। 

उन्होंने जम्मू कश्मीर में सम्पर्क में सुधार की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन परियोजनाओं की प्रगति की नियमित निगरानी कर रहे हैं और तदनुसार धनराशि मुहैया करायी जा रही है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के विकास कार्यक्रम और राज्य में सम्पर्क को बढा़वा देने के लिए मोदी द्वारा उठाये गए कदमों को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, बीआरओ महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

 

(इनपुट- भाषा)

Advertisement

Published July 20th, 2019 at 19:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
5 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo