Advertisement

Updated November 19th, 2022 at 18:05 IST

Kashi Tamil Sangam: काशी में पीएम मोदी ने किया 'काशी तमिल संगम' का उद्घाटन, ट्रेडिशनल पोशाक में आए नजर

पीएम मोदी ने आज काशी में 'काशी तमिल संगमम्' का उद्घाटन किया है। इसका उद्देश्य दक्षिण और उत्तर की संस्कृति को एक साथ लाना है।

Reported by: Kanak Kumari
(PC: ANI)
(PC: ANI) | Image:self
Advertisement

Kashi Tamil Sangam: पीएम मोदी (PM Modi Inaugrates Kashi Tamil Sangamam) ने आज काशी (Kashi, Varanasi) में 'काशी तमिल संगमम्' का उद्घाटन किया है। इसका उद्देश्य दक्षिण और उत्तर की संस्कृति को एक साथ लाना है। इस दौरान पीएम मोदी सफेद रंग के ट्रेडिशनल पोशाक में नजर आए। पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी भी नजर आए। इस दौरान पीएण मोदी ने कहा कि हमारे देश में संगमों का खास महत्व है इसलिए काशी तमिल संगमम अपने आप में ही खास है। 

'काशी तमिल संगमम्' को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमारे देश में संगमों का बड़ा महत्व रहा है। नदियों और धाराओं के संगम से लेकर विचारों-विचारधाराओं, ज्ञान-विज्ञान और समाजों-संस्कृतियों के संगम का हमने जश्न मनाया है। इसलिए काशी तमिल संगमम् अपने आप में विशेष है, अद्वितीय है।"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "काशी और तमिलनाडु दोनों शिवमय हैं, दोनों शक्तिमय हैं। एक स्वयं में काशी है, तो तमिलनाडु में दक्षिण काशी है। काशी-कांची के रूप में दोनों की सप्तपुरियों में अपनी महत्ता है। काशी और तमिलनाडु दोनों ही संस्कृति और सभ्यता के कालातीत केंद्र हैं। दोनों क्षेत्र संस्कृत और तमिल जैसी विश्व की सबसे प्राचीन भाषाओं के केंद्र हैं।"

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि 'हमारे पास दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है। आज तक ये भाषा उतनी ही पॉपुलर है। ये हम 130 करोड़ देशवासियों की जिम्मेदारी है कि हमें तमिल की इस विरासत को बचाना भी है, उसे समृद्ध भी करना है।'

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह आयोजन आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री जी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को जीवित कर रहा है। काशी और तमिलनाडु में भारतीय संस्कृति के सभी तत्व समान रूप से संरक्षित हैं। तमिल भाषा का साहित्य अत्यंत प्राचीन और समृद्ध है। यह मान्यता है कि भगवान शिव के मुंह से जो दो भाषाएं निकलीं उनमें तमिल और संस्कृत समान रूप से एक साथ निकलकर अपने समृद्ध साहित्य के लिए जानी जाती है।"

ये भी पढ़ें: Donald Trump Twitter: ट्विटर पर हो सकती है ट्रंप की वापसी! एलन मस्क के पोल पर लोगों का रिएक्शन कर देगा हैरान

Advertisement

Published November 19th, 2022 at 18:05 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo