Advertisement

Updated November 26th, 2018 at 19:15 IST

करतारपुर कॉरिडोर : CM अमरिंदर पर बरसी हरसिमरत, कहा- 'मैं वहां अपने देश का प्रतिनिधित्वत करने जा रही हूं.'

 पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मौके पर पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा को चेतावनी दी

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

भारत - पाकिस्तान बॉर्डर पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. सोमवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पंजाब के गुरदासपुर में करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखी. इससे पाकिस्तान में स्थित पवित्र गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर तक जाने में मदद पहुंचेगी. 

हालांकि, शिलान्यास का ये मंच राजनीतिक बयानबाजी का अखाड़ा बनकर रह गया.  पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मौके पर पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा को चेतावनी दी. तो केंद्रिय मंत्री हरसिमरत कौर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा किया. 

बता दें  पाकिस्तान 28 नवंबर को अपने क्षेत्र में  इस कॉरिडोर के आधारशिला कार्यक्रम को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने को न्योता दिया . लेकिन दोनों ने इसे न्योंते को अस्वीकार कर दिया है. हालांकि , भारत सरकार की ओर से हरसिमरत कौर पाकिस्तान जाएंगी. इसी मुद्दे पर इशारों - इशारों में कैप्टन अमरिंदर ने उन्हें निशाने पर लिया. 

इसपर  केंद्रिय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि, '  सिद्धू ने वहां जाकर हमारे जवानो को मारने वाले पाक चीफ को गले लगाया था .  मैं वहां अपने देश का प्रतिनिधित्वत करने जा रही हूं . अमन और शांत के लिए. 

इधर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गेंद विदेश मंत्रालय के पाले में डाल दी है. उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान जाने को उत्साहित हूं, हमने विदेश मंत्रालय से इसके लिए अनुमति मांगी है. 

वहीं उनके मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने की इच्छा को लेकर भी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, '' यह उसकी इच्छा है, मैं कुछ भी नहीं कह सकता. मुझे केवल मुख्यमंत्री और सिख होने के नाते मेरी जिम्मेदारी पता है. इसलिए बतौर सिख मैं चाहता हूं कि मैं करतारपुर साहिब जाऊं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री भी हूं. कानून और व्यवस्था बनाए रखाना मेरी जिम्मेदारी है. जो मुझे पाक जाने से रोकता है. 

इससे पहले शिलान्यास के दौरान मंच से पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा , पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा अभी मुझसे काफी जूनियर हैं, मैं मुशर्रफ से भी सीनियर हूं . हर फौजी को पता है कि दूसरा फौजी क्या सोच रहा है. हम हमेशा अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन तुम्हें ये किसने सिखाया है कि आम लोगों को मार दो. लोग अमृतसर में कीर्तन कर रहे थे , और वहां ग्रेनेड मार दिया गया. '

सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा , ' बतौर सिख मैं चाहता हूं कि मैं करतारपुर साहिब जाऊं, लेकिन मैं मुख्यमंत्री भी हूं . यही कारण है कि मैं नहीं जाना चाहता हूं . उन्होंने कहा , 'मैं पाकिस्तान आर्मी चीफ को बता दूं कि हम भी पंजाबी हैं. आपको यहां आकर माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं देंगे. '

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया भी आदा किया. उन्होंने कहा , मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को इसके लिए शुक्रिया करता हूं. आज सिखों की पुरानी मांग को पूरा किया जा रहा है. करतापुर कॉरिडोर पर हम गुरु नानक देव के नाम पर एक बड़ा गेट बनाना चाहते है. इसका नाम करतारपुर द्वार रखेंगे .

 

Advertisement

Published November 26th, 2018 at 17:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
2024 horoscope: Lucky zodiac signs
34 मिनट पहलेे
Jailed Gangster Mukhtar Ansari Passes Away
7 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo