Advertisement

Updated June 2nd, 2021 at 17:04 IST

कर्नाटकः बेटे की जान बचाने के लिए पिता ने डेढ़ दिन चलाई साइकिल, 300 किमी दूर जाकर खरीदी दवा

कर्नाटक के एक निर्माण श्रमिक ने कोविड-19 लॉकडाउन के बीच, अपने बीमार बेटे को बचाने के लिए एक मुश्किल कदम उठाया है।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

कर्नाटक के एक निर्माण श्रमिक ने कोविड-19 लॉकडाउन के बीच, अपने बीमार बेटे को बचाने के लिए एक मुश्किल कदम उठाया है। आदमी को अपने बीमार बेटे के लिए कुछ जरूरी दवाइयां चाहिए थी जिसके लिए उन्हें टी नरसीपुर तालुक में अपने पैतृक गांव गनिगनकोप्पल से 300 किलोमीटर साइकिल चलानी पड़ी।

बता दें कि उस युवा लड़के का इलाज बेंगलुरु के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (NIMHANS) में एक दशक से चल रहा था, लेकिन राज्य में चल रहे लॉकडाउन के कारण, उसके पिता उसे नियमित मेडिकल चेकअप के लिए नहीं ले जा सके। पिता-बेटा दो महीने में एक बार दवा लेने अस्पताल जाते थे।

दवाओं की तत्काल आवश्यकता को देखते हुए, कंस्ट्रक्शन वर्कर ने खुद से 300 किलोमीटर तक साइकिल चलाने का फैसला किया। साइकिल पर सवार होकर वह 23 मई को गांव से निकला और 26 मई को बेंगलुरू से अपने बेटे के लिए दवाइयां लेकर लौटा।

उसने कहा- “मैं लॉकडाउन से पहले अपने मानसिक रूप से विकलांग बेटे को अस्पताल ले जाता था। जब मुझे दवाएं खरीदने की जरूरत पड़ी थी, तो मैंने लोगों से मुझे स्कूटर या ऑटो पर ले जाकर मदद करने का अनुरोध किया था लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। मेरे पास साइकिल से अस्पताल जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। मुझे वह दवा कहीं और नहीं मिली, इसलिए मैं दवा खरीदने के लिए बेंगलुरु गया। वहां पहुंचने में मुझे डेढ़ दिन लग गए।”

डॉक्टरों ने बताया कि अगर लड़के के 18 साल का होने से पहले दवा बंद कर दी जातीं तो मिर्गी का दौरा पड़ने की संभावना ज्यादा होती। इसलिए, अपने बेटे की जान बचाने के लिए, आदमी ने साइकिल पर कठिन यात्रा की। उन्होंने यह भी कहा कि NIMHANS के डॉक्टरों ने उनकी चिंताजनक स्थिति के बारे में जानने के बाद उन्हें 1,000 रुपये दिए हैं।

कर्नाटक की कोरोना स्थिति

दक्षिणी राज्य वर्तमान में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन का पालन कर रहा है और प्रतिबंध 7 जून तक लागू रहेगा। राज्य सरकार 5 जून को लॉकडाउन के संभावित विस्तार पर फैसला ले सकती है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की कुल संख्या तीन लाख से नीचे गिर गई, जब राज्य ने मंगलवार को ताजा संक्रमण में 14,304 और मृत्यु दर में 464 की गिरावट दर्ज की। जबकि कुल मामलों की संख्या 26,18,735 थी, टोल 29,554 था। दिन में 29,271 डिस्चार्ज भी हुए, जो ताजा मामलों से आगे निकल गए।

ये भी पढ़ें: आदित्य नारायण ने Indian Idol विवाद के बाद किया पोस्ट, कहा- ‘कुछ तो लोग कहेंगे’

Advertisement

Published June 2nd, 2021 at 16:59 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

14 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo