Advertisement

Updated January 22nd, 2019 at 17:37 IST

लंदन में EVM हैकिंग आयोजन में शामिल होने पर सिब्बल की सफाई - आयोजकों ने मुझे आमंत्रित किया था इसलिए गया

कपिल सिब्बल ने कहा EVM को लेकर जो भी आरोप लगाए जा रहे उनकी जांच की जानी चाहिए क्योंकि ये मुद्दे लोकतंत्र के मुद्दे हैं, देश और जनता से जुड़े हुए मुद्दे हैं. 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

लंदन में EVM हैंकिंग आयोजन में शामिल होने पर अब कपिल सिब्बल ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके सफाई दी है. सिब्बल ने कहा, ''मैं वहां किसी निजी काम से लंदन गया हुआ था. साथ ही आयोजकों ने मुझे आमंत्रित किया था इसलिए गया. उन्होंने कहा ईवीएम का मुद्दा देश के भविष्य से जुड़ा है. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आशीष रे का ईमेल भी आया था.'' 

कपिल सिब्बल ने कहा , ''इंडियन जर्नलिस्ट असोसिएशन लंदन के अध्यक्ष आशीष रे ने बताया था कि उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग सहित सभी राजनीतिक दलों को निमंत्रण भेजा है . उन्होंने व्यक्तिगत रूप से भी मेल किया था.'' 

कपिल सिब्बल ने कहा EVM को लेकर जो भी आरोप लगाए जा रहे उनकी जांच की जानी चाहिए क्योंकि ये मुद्दे लोकतंत्र के मुद्दे हैं, देश और जनता से जुड़े हुए मुद्दे हैं. 

मुझे नहीं लगता कि इस मामले में कोई प्रेसकॉन्फ्रेंस करूं लेकिन एक केंद्रीय मंत्री ने प्रेसकॉन्फ्रेंस कर कई सवाल खड़े किए हैं. इस वजह से मैं उनका जवाब दे रहा हूं. 

यह एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, ना ही किसी एक पार्टी के पक्ष से संबंधित नहीं हैं. बल्कि यह हमारी लोकतंत्र से संबंधित है. यह हमारे लोकतंत्र को बचाने के लिए है. 

उधर भाजपा ने सिब्बल पर हमला बोला है . रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी चुनाव हारने की वजह के लिए यह खुराफात करवा रहे हैं . उन्होंने कहा , '2019 के चुनाव में कांग्रेस का बहाना अभी से ढूंढ रही है. राहुल जी होमवर्क नहीं करते है और उनकी पूरी टीम भी होमवर्क नहीं करती है यह भी अब पता चल गया है राहुल चुनाव हारने के लिए क्या - क्या खुराफात करेंगे. 

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज कांग्रेस पर सिलसिलेवार निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले आशीष रे एक समर्पित कांग्रेसी हैं. उन्होंने कहा , ' पूरा आयोजन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था. इसका आयोजन कांग्रेस के क़रीबी और उनके लिए प्रचार करने वाले लोगों ने किया था. 

बता दें कि लंदन में भारतीय मूल में एक अमरीकी ऐक्सपर्ट ने ईवीएम हैकिंग का दवा कर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. ऐक्सपर्ट सैयद के मुताबिक दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने साल 2014 में ईवीएम की हैकिंग के लिए उनसे संपर्क किया था.


 

Advertisement

Published January 22nd, 2019 at 17:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo