Advertisement

Updated February 14th, 2019 at 09:48 IST

मोदी सरकार का सुरक्षाबलों को बड़ा तोहफा- अब अमेठी के पास बनेंगी अत्याधुनिक AK-47 राइफल्स

हालांकि इस प्रोजेक्ट पर कितना खर्च आएगा और इस प्रोजेक्ट कब तक शुरू हो पाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

धानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में बुधवार को कई बड़े फैसले पर महुर लगी. जिसमें सुरक्षाबलों के लिए कलाश्निकोव राइफल बनाने को मंजूरी दे दी गई है. इसका निर्माण  उत्तर प्रदेश के अमेठी के पास में  प्लांट तैयार किया जाएगा. साथ ही रुस की एक कंपनी और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड मिलकर 7.47 लाख कलाश्निकोव राइफलों का निर्माण करेंगी.

आपको बताते चले कलाश्निकोव राइफलों या कहे AK-47 को दुनिया के सबसे घातक बंदूकों में श्रेणी में रखा जाता है और इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक कि ये पानी के अंदर से भी हमला करने में सक्षम है और इसके निर्माण के लिए एक बार फिर भारत ने रूस को साझेदार के रुप में चुना है. रूस उन चुनिंदा देशों में शुमार किया जाता है जहां घातक और आधुनिक हथियारों का निर्माण किया जाता है.

हालांकि इस प्रोजेक्ट पर कितना खर्च आएगा और इस प्रोजेक्ट कब तक शुरू हो पाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना शहर में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को बुधवार को मंजूरी दे दी। इसमें दो गलियारे - दानापुर से मीठापुर और पटना रेलवे स्टेशन से न्यू आईएसबीटी होंगे।

सरकार के मुताबिक करीब 13,365.77 करोड़ रुपये वाली अनुमानित लागत वाली की इस परियोजना का क्रियान्वयन पांच साल में होगा। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में लिया गया।

एक बयान में सरकार ने बताया कि दानापुर कैंट-मीठापुर गलियारा शहर के मध्य से गुजरेगा और राजाबाजार, सचिवालय, उच्च न्यायालय, एवं लॉ यूनिवर्सिटी रेलवे स्टेशन जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को जोड़ेगा।

पटना रेलवे स्टेशन-आईएसबीटी कॉरिडोर गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, राजेंद्र नगर, महात्मा गांधी सेतु, ट्रांसपोर्ट नगर एवं आईएसबीटी को जोड़ेगा।



केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नुर में वायरल वैक्सीन निर्माण की नई इकाई की स्थापना के लिए पास्चर इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (पीआईआई) के लिए भूमि के आवंटन को मंजूरी दे दी।

Advertisement

Published February 14th, 2019 at 09:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo