Advertisement

Updated October 24th, 2020 at 08:13 IST

महबूबा से जिंतेंद्र सिंह का दो टूक सवाल, 'अगर वो मुख्यधारा की राजनीतिज्ञ, तो तिरंगा उठाने में क्या दिक्कत?'

PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तीखा हमला किया है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने की मांग कर रही PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने तीखा हमला किया है। जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि कश्मीर के कुछ नेता 'अवसरवाद की राजनीति' करते हैं क्योंकि जब वे सत्ता में होते हैं तो भारत की शपथ लेते हैं और एक बार सत्ता से बाहर होने के बाद, वे देश की संप्रभुता पर सवाल उठाते हैं।

सिंह पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा था कि तत्कालीन राज्य का झंडा और संविधान बहाल होने तक उन्हें व्यक्तिगत तौर पर चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से सांसद जितेंद्र सिंह ने कहा ये उनसे प्रश्न किया जाना चाहिए की  वो खुद को तथाकथित मुख्यधारा की राजनीतिज्ञ कहती है , अगर वो मुख्यधारा की राजनीतिज्ञ  है तो तिरंगा उठाने में दिक्कत क्या है। 

उन्होंने आगे कहा  और अगर दिक्कत है तो ये बात सही साबित होती है कि तथाकथित पार्टी के नेता जब सत्ता में बैठते है तो भारत माता की जय कहते है और  जब सत्ता में नहीं होते तो पाकिस्तान की जय करते है।

'उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती को जेल में डालो'

बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने कहा कि अनुच्छेद 370 की वजह से हजारों की संख्या में लोगों की मौत हुई है। 370 के हटने से जितना दुख इमरान खान को और चीन को हुआ है उतना ही दुख महबूबा मुफ्ती को हो रहा है। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, था और हमेशा रहेगा।


विवादित बयान पर संग्राम

बता दें कि, इससे पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि वो कश्मीर के अलावा कोई झंडा नहीं उठाएंगी। बता दें, मीडिया से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि 'मैं (जम्मू-कश्मीर के झंडे की तरफ इशारा करते हुए कहा) जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी। जिस वक्त हमारा ये झंडा वापस आएगा, हम उस झंडे (तिरंगे) को भी उठा लेंगे। मगर जब तक हमारा अपना झंडा वापस आ नहीं जाता, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे।'

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को पिछले वर्ष अगस्त में समाप्त किए जाने के बाद से महबूबा हिरासत में थीं। 

Advertisement

Published October 24th, 2020 at 08:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo