Advertisement

Updated October 17th, 2019 at 20:29 IST

R. भारत - जन की बात ओपिनियन पोल : महाराष्ट्र की इन 'VIP सीटों' पर होगी सबकी नजर

27 अक्टूबर को दीपावली है और 24 अक्टूबर को दो राज्यों महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ जाएंगे।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

27 अक्टूबर को दीपावली है और 24 अक्टूबर को दो राज्यों महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ जाएंगे। जीते प्रत्याशी तो पटाखे चलाएंगे अच्छी तरह से मिठाई खा पाएंगे लेकिन जो  हार जाएंगे उनका क्या होगा आप आसानी से समझ सकते हैं। लेकिन 24 अक्टूबर की तस्वीर कैसी होगी ये आज आपने सिर्फ रिपब्लिक भारत पर देखा । लेकिन ऐसे नतीजे क्यों आए क्या कारण थे । ये भी आपको विस्तार से बताएंगे। ये सर्वे हमने एक दो सीट पर नहीं। महाराष्ट्र की सभी 288 और हरियाणा की सभी 90 सीट पर किया है। इसीलिए इस सर्वे की  इस ओपिनियन पोल की नतीजों में बदलने की 100 प्रतिशत संभावना है। ये ओपिनियन पोल जन की बात और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने किया है।


महाराष्ट्र नतीजे का अनुमान


वर्ली (महाराष्ट्र)
आदित्य ठाकरे (शिवेसना) Vs सुरेश माने (एनसीपी)

--------------------------------------------------------------
कोलाबा 
राहुल नार्वेकर Vs अशोक अर्जुनराव जगताप

----------------------------------------------------------------
नागपुर दक्षिण-पश्चिम
देवेंद्र फडणवीस (बीजेपी) Vs डॉ आशीष देशमुख ( कांग्रेस)

------------------------------------------------
सकोली
डॉ परिणय फुके (बीजेपी) Vs नाना पटोले (कांग्रेस)  

-----------------------------------------------------------------
बायकुला 
यामिनी यशवंत जाधव (शिवसेना) Vs वारिस पठान  ( एआईएमआईएम)

------------------------------------------------------

बडनेरा
रवि राणा(निर्दलीय) Vs प्रीति संजय बंद (शिवसेना)
जीत
----------------------------------------------------------
अमरावती
डॉ सुनील पंजाबराव देशमुख (बीजेपी) Vs सुलभ संजया (कांग्रेस)
जीत
---------------------------------------------------------------------
बारामती
अजित अनंतराव पवार (एनसीपी) Vs गोपीचंद पडलकर (बीजेपी)
जीत
---------------------------------------------------------------------------
कोथरुड  
चंद्रकांत पाटिल(बीजेपी) Vs किशोर नामा शिंदे (एमएनएस)
 --------------------------------------------------------------------------

कराड दक्षिण
पृथ्वीराज चव्हाण (कांग्रेस) Vs अतुलबाबा भोसले
-----------------------------------------------------------

इंदापुर 
हर्षवर्धन पाटिल (बीजेपी)  Vs दत्तात्रेय विठोबा (एनसीपी) 
 ----------------------------------------------------------------

शिरिडी
राधाकृष्ण विखे पाटिल (बीजेपी) सुरेश जगन्नाथ थोराट ( कांग्रेस)
----------------------------------------------------------

परली 
पंकजा मुंडे (बीजेपी) Vs धनंजय मुंडे (एनसीपी) 
 
------------------------------------------------------------------
लातूर शहरी

अमित देशमुख (कांग्रेस) Vs शैलेश गोविंदकुमार (बीजेपी) 
-------------------------------------------------------------------

भोकर
अशोकराव चव्हाण (कांग्रेस) Vs श्रीनिवास बापूसाहेब देशमुख (बीजेपी)  
------------------------------------------------------

औरंगाबाद  पूर्व
अतुल मोरेश्वर (बीजेपी) Vs डॉ अब्दुल गफ्फार (एआईएमआईएम) 
----------------------------------------------------
बांद्रा पूर्व  
विश्वनाथ पांडुरंग( शिवसेना) Vs जीशान बाबा सिद्दीकी ( कांग्रेस) 
----------------------------------------------------------
येवला 
छगन भुजबल (एनसीपी) Vs संभाजी साहेबराव पंवार (शिवसेना)
------------------------------------------------------------    
शिरपुर 
काशीराम पावरा, बीजेपी Vs रंजीत सिंह पावरा ( कांग्रेस)
---------------------------------------------------------------
कंकावली
नितेश राणे, बीजेपी Vs सुशील राणे, कांग्रेस


सीट शेयर PROJECTION:

भाजपा - 141 से 147 (143)
सेना - 83 से 85 (84)
इंक - 23 से 21 (22)
एनसीपी - 29 से 27 (28)
अन्य -11 से 8 (11)
मनसे -0
उद्देश्य -0

Nda - 224 से 232 (227)
Upa - 52 से 48 (50)
अन्य -11 से 8 (11)

जनता सीएम फेस के रूप में किसे चाहती हैं
13% पवार
5% अन्य
60% फडणवीस
22% ठाकरे

क्षेत्र के हिसाब से सीट शेयर प्रोजेक्शन
1. कोंकण क्षेत्र (75)
बीजेपी -31
सेना -36
इंक -2
एनसीपी -3
अन्य -3

2. नासिक क्षेत्र (47)
बीजेपी -23
सेना -13
एनसीपी -4
इंक -5
अन्य -2

3. अमरावती (30)
बीजेपी -18
सेना- 5
एनसीपी -3
इंक -2
अन्य -2

4. नागपुर (32)

बीजेपी -29
इंक -2
सेना - 1
एनसीपी -0

5. पुणे (58)

बीजेपी -25
सेना 13
एनसीपी 13
इंक -5
अन्य -2

6.गौराबाद (46)

बीजेपी -17
सेना -16
इंक -6
राकांपा-5
अन्य -2

बीजेपी -141 से 147 (143)
सेना- 83 से 85 (84)
इंच -23 से 21 (22)
एनसीपी- 29 से 27 (28)
अन्य -11 से 8 (11)
Mns -0
उद्देश्य -0

एनडीए -224 से 232 (227)
Upa -52 से 48 (50)
अन्य -11 से 8 (11)


महाराष्ट्र में वोट शेयर
Bjp 33%
सेना 24%
11%
एनसीपी 15%
स्वतंत्र 10%
ऐमिम 2%
Mns 1%
अन्य 4%

Advertisement

Published October 17th, 2019 at 20:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo