Advertisement

Updated August 13th, 2019 at 17:55 IST

PAK सांसद की घिनौनी करतूत को J&K पुलिस ने किया बेनकाब, घाटी में फर्जी खबर फैलाने को लेकर Twitter से की शिकायत

जम्मू कश्मीर में हिंसा भड़काने के मकसद से फैलाई जा रही फर्जी खबरें पर राज्य पुलिस ने पाकिस्तानी राजनेता को जमकर लताड़ा।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनुच्छेद 370 के हटने के बाद  राज्य में अशांति फैलाने और शांति भंग करने के प्रयास में पाकिस्तान के राजनेता अब्दुल रहमान मलिक द्वारा सोशल मीडिया पर दुर्भावनापूर्ण सामग्री फैलाने को लेकर आड़े हाथों लिया है और इसे शर्मनाक प्रयास कहा है। बता दें, पिछले कई दिनों सोशल मीडिया कश्मीर को लेकर तरह-तरह की भड़काऊ झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। 

जम्मू कश्मीर में हिंसा भड़काने के मकसद से फैलाई जा रही फर्जी खबरें पर राज्य पुलिस ने पाकिस्तानी राजनेता को जमकर लताड़ा। फर्जी खबरों के खिलाफ पुलिस दृढ़ता से सामने आई और कहा कि उसने मामले पर ट्विटर की सहायता मांगी है। बता दें, रहमान मलिक ने एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के साथ युद्ध में जाने के लिए हेलीकॉप्टर गनशिप का इस्तेमाल किया था।

वहीं भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि कश्मीर में सबकुछ सामान्य है और रिपब्लिक भारत की ग्राउंट रिपोर्ट भी इस बात की तस्दीक करती है कि घाटी में सबकुछ सामान्य है लेकिन दूसरी तरह पाकिस्तान समार्थित लोग लगातार सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के जरिए तनाव बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। धारा 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर की स्थिति के बारे में बताई गई फर्जी खबरों को खारिज करते हुए अब सीआरपीएफ ने कहा है कि ये 'आधारहीन और असत्य' हैं। सीआरपीएफ ने स्पष्ट किया कि राज्य में सुरक्षा बल खुशमिजाजी के लिए काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - R. भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा करने वालों को करारा झटका, ट्विटर ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी समर्थित अकाउंट को किया ब्लॉक

बता दें, जबसे कश्मीर में मोदी सरकार ने धारा 370 हटाने का ऐलान किया है, खासतौर पर  माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर तभी से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित कुछ ट्वीटर हैंडल ने कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने की मुहिम छेड़ रखी है। पूरी दुनिया इस वक्त कश्मीर का सच देख रही है और पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो रहा है। कश्मीर पर पाकिस्तान की झूठ वाली दुकान सिर्फ बंद नहीं हुई.. बल्कि तोड़ दी गई और दुनिया भर में मार खाने के बाद पाकिस्तान प्रोपेगेंडा को हथियार बना लिया। हिंदुस्तान में उन लोगों को निशाने पर लेने लगा, जो राष्ट्र की बात करते हैं।

यहीं नहीं 'ना'पाक सर्मिथत इन ट्विटर हैंडल से रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-एन-चीफ अर्नब गोस्वामी की एक क्लीप के साथ छेड़छाड़ कर अपने भारत विरोध एजेंडे के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश की।

हालांकि रिपब्लिक मीडिया नेटर्वक ऐसे पाक समर्थित फेंक न्यूज ट्विटर हैंडल को अपने मकसद में कामयाब होने से पहले पर्दाफश करने की मुहिम छेड़ी और ट्वीटर से फेक न्यूज फैलाने वाले ऐसे अकाउंटों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसी मुहिम का असर है कि अब ऐसे फेक न्यूज फैलाने वाले यूजर्स के अकाउंट को ट्विटर एक- एक करके निलंबित कर रहा है। इसी कड़ी में अब जाहिद हामिद नाम के शख्स का ट्वीटर ने फेक न्यूज फैलाने के चलते अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। रिपब्लिक सोशल मीडिया पर इन हैंडल को उजागर कर रहा है।

Advertisement

Published August 13th, 2019 at 17:08 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
7 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo