Advertisement

Updated February 17th, 2019 at 15:07 IST

पुलवामा हमला: मोदी सरकार का सख्त कदम, हुर्रियत के 5 नेताओं की सुरक्षा हटाई गई

पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक , इन पांचों अलगाववादियों को मुहैया कराई गई सुरक्षा और दूसरे वाहन आज उनके काफिले से वापस ले लिए जाएंगे ।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

जम्मू - कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाते हुए कश्मीरी अलगवादियों को मिली सुरक्षा हटा ली है । इन अलगाववादी नेताओं में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक , अब्दुल ग़नी बट्ट , हाशिम कुरैशी , शब्बीर शाह का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है । इन पांचों नेताओं की सुरक्षा हटाई गई हैं ।

पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक , इन पांचों अलगाववादियों को मुहैया कराई गई सुरक्षा और दूसरे वाहन आज उनके काफिले से वापस ले लिए जाएंगे । इसआदेश में कहा गया है किसी भी अलगाववादी को सुरक्षा बल अब किसी सूरत में सुरक्षा मुहैया नहीं करांगे । अगर उन्हें सरकार की तरफ से कोई अन्य सुविधा दी गई हैं , तो वह भी तत्काल प्रभाव से वापस ले ली जाएगी । 

इसके साथ ही अब पुलिस मुख्यालय किसी अन्य अलगाववादियों को मिली सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा और उसे भी तत्काल प्रभाव से हटा लिया जाएगा ।

बता दें गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले के बाद पुलवामा पहुंच कर कहा था , जम्मू कश्मीर में कुछ तत्वों का आईएसआई और अन्य आतंकी संगठनों से साठगांठ है । उन्हें मिली सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी । '

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्री ने शनिवार को हाई लेवल मीटिंग की । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ इस मीटिंग में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुश अनिल धसमान , इंटेलिजेंस ब्यूरों के मुखिया राजीव जैन और गृह सचिव राजीव गाबा पहुंचे । बैठक में इस सभी ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए डोजियर तैयार किया है । 

यह भी पढ़े - महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''पुलवामा हमले का इस्तेमाल J&K के लोगों को सताने के लिए नहीं हो''

वहीं पटना पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों के दिल में जो आग लगी है वही आग मेरे अंदर भी धधक रही हैं । इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के दो शहीद जवान रतन कुमार और संजय को याद किया ।

यह भी पढ़े - पुलवामा हमला: MNS बोली- PAK सिंगरों के साथ काम करना बंद करें म्यूजिक कंपनियां, तो T-series ने 'उठाया' कदम

Advertisement

Published February 17th, 2019 at 14:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Ravichandran Ashwin
6 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo