Advertisement

Updated July 31st, 2021 at 20:52 IST

कश्मीर: भारतीय सेना को मिला 'ब्लैक पैंथर व्हीकल', आतंकियों से निपटने में है माहिर

ये ब्लैक पैंथर कमांड कंट्रोल व्हीकल आधुनिक गैजेट्स से लैस हैं, जो आतंकवाद से संबंधित विभिन्न अभियानों के दौरान बेहद उपयोगी होते हैं। 

Reported by: Manish Bharti
फोटो आभार: एएनआई
फोटो आभार: एएनआई | Image:self
Advertisement

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में ऑपरेशन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ब्लैक पैंथर कमांड कंट्रोल व्हीकल को शामिल किया है। ये ब्लैक पैंथर कमांड कंट्रोल व्हीकल आधुनिक गैजेट्स से लैस है, जो आतंकवाद से संबंधित विभिन्न अभियानों के दौरान बेहद उपयोगी होते हैं। 

उत्तरी कश्मीर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुजीत कुमार ने कहा कि वाहन पहाड़ों में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में मदद करेगी। उन्होंने कहै कि बारामूला, कश्मीर में अभियान को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा ब्लैक पैंथर कमांड कंट्रोल व्हीकल शामिल किया गया। 

सेना के सूत्रों के मुताबिक, कमांड वाहन तब फायदेमंद होगा, जब उसे पहाड़ों में नेटवर्क और संचार समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। डीआईजी ने कहा कि इन वाहनों को शामिल करने से से उत्तरी कश्मीर में जम्मू-कश्मीर पुलिस की परिचालन क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा और यह वाहन जम्मू-कश्मीर पुलिस के लिए संचालन, कानून और व्यवस्था और बचाव कार्यों के लिए एक कमांड सेंटर के रूप में कार्य करेगा। 

कुमार ने कहा, "केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पर्वतीय क्षेत्र है और कभी-कभी पहाड़ों में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान यह बहुत चुनौतीपूर्ण होता है और कभी-कभी हमें नेटवर्क की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस काम में यह कमांड वाहन हमारे लिए फायदेमंद होगा ताकि वरिष्ठ अधिकारी लाइव संचालन के दौरान संपर्क कर सकें। 

इसे भी पढ़ें - LAC पर भारत-चीन सेनाओं के बीच वार्ता, विवाद समाधान के दिख रहे आसार

पहाड़ों में आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान वाहन से लाभ उठाएगी जम्मू-कश्मीर पुलिस

ब्लैक पैंथर के तकनीशियन विवेक सूडान ने कहा कि वाहन एक पीटीजेड कैमरे से लैस हैं। उन्होंने कहा कि वाहन में 9 आईपी कैमरे और एक पीटीजेड कैमरा है। सूडान ने कहा, "हमारे पास वाहन में आवास की प्रत्येक सुविधा है। यह एक नया वाहन है, जिसे एक कॉम्पैक्ट वाहन के रूप में भी जाना जाता है, जिसे जल्द ही ब्लैक पैंथर नाम दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें - PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का आरोप, कहा- नेताओं को धमकाकर पार्टी तोड़ना चाहती है केंद्र सरकार

इसे भी पढ़ें - 'मैला ढोने वालों की नहीं हुई मौत' बयान को सफाई कर्मचारियों ने बताया शर्मनाक, कहा- संसद में झूठ बोलती है सरकार

 

Advertisement

Published July 31st, 2021 at 20:52 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo