Advertisement

Updated June 23rd, 2021 at 09:48 IST

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सीआइडी इंस्पेक्टर परवेज डार की हत्या की निंदा की

पारिमपोरा पुलिस स्टेशन में तैनात सीआइडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार नौगाम स्थित कनीपोरा मस्जिद के बाहर नमाज अदा कर लौट रहे थे

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement


आतंकवादियों ने मंगलवार रात को कश्मीर के नौगाम स्थित मस्जिद के बाहर हमला कर दिया। इसमें सीआइडी इंस्पेक्टर परवेज डार की मौत हो गई। इंस्पेक्टर पर तब हमला किया गया जब वह श्रीनगर के मेंगनवाजी नौगाम इलाके में नमाज अदा करने जा रहे थे। आतंकवादियों के इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है, "मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार की आतंकवादियों द्वारा नौगाम में मस्जिद के बाहर नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। उनका सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, आतंकवादी द्वारा किए गए कृत्य के लिए दंडित किया जाएगा। शहीद के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।"


बता दें पारिमपोरा पुलिस स्टेशन में तैनात सीआइडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार नौगाम स्थित कनीपोरा मस्जिद के बाहर नमाज अदा कर लौट रहे थे तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया। इस हमले के उपरांत आतंकी भाग गए। हमले के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायल इंस्पेक्टर परवेज अहमद डार को उठाया और पास के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। महाराजा हरि सिंह (SHMS) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कंवरजीत सिंह ने कहा, “एक CID पुलिस निरीक्षक को अस्पताल में मृत लाया गया था। उसके पेट में कई गोलीयां लगी थी।"


प्रारंभिक जांच में सामने आया और सीसीटीवी फुटेज सामने आया। पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर ली है और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है।  

जम्मू-कश्मीर में युवा अधिकारियों की हत्याएं जारी

जून की शुरुआत में, जम्मू और कश्मीर के सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने एएनआई को बताया, 'सोपोर में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की जान चली गई. दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हैं। 

यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, 135 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सर्वदलीय बैठक से पहले बोलीं महबूबा मुफ्ती- 'जो हमसे छीना गया है, हम उसपर करेंगे बात'

Advertisement

Published June 23rd, 2021 at 09:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo