Advertisement

Updated December 3rd, 2018 at 13:31 IST

मुसलमानों की 'बढ़ती' आबादी पर बोली शिवसेना, 'हम पांच- हमारे 25 जैसी मनमानी बंद कीजिए'

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए 'मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या' को रोकने के लिए सख्ती से परिवार नियोजन करने की मांग उठाई है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

देश में लोगों की तेजी से बढ़ती जनसख्ंया चिंता का सबब जरूर है लेकिन इसे किसी खास  समुदाय से जोड़ कर देखना कही से न्यायोचित नहीं है. दरअसल अक्सर विवादित मुद्दों पर बेवाक राय रखने वाली शिवसेना ने एक बार फिर देश में 'मुसलमानों की बढ़ती'जनसंख्या की तुलना बुलेट ट्रेन की गति से कर दी. 

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए 'मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या' को रोकने के लिए सख्ती से परिवार नियोजन करने की मांग उठाई है. उन्होंने आगे लिखा कि सामन नागरिक कानून लाकर 'हम पांच - हमारे पच्चीस जैसे मनमानी' को बंद किए बिना मुसलमानों की जनसख्ंया पर लगाम नहीं लगाई जा सकती. अगर मुसलमानों की बढ़ती जनसख्ंया का जवाब देना होगा तो हिंदुओं को भी हम दो हमारे दो का विचार छोड़कर मुसलमानों की तरह अधिक से अधिक बच्चों को जवाब देना होगा. ऐसा कुछ दिव्य विचार हिंदुत्वादी लोग भेल ही रख रहे हो लेकिन वो गलत है.

उन्होंने आगे देश के विभाजन के लिए मुस्लिमों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस बढ़ती हुई मुस्लिम आबादी के चलते एक बार देश का विभाजन हुआ और वही देश में अशांति और अस्थिरता निर्माण करती रहती है. एक बार फिर नया चिंताजनक मामला सामने आया है. हिंदुस्तान- पाकिस्तान की सीमा पर राजस्थान में 'मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या' यानि बुलेट ट्रेन की गति से बढ़ने पर बीएसएफ( सीमा सुरक्षा बल) ने 'चिंता जताई' है.

यह भी पढ़ें - शिवसेना ने राम मंदिर पर सरकार के खिलाफ उगला ज़हर, कहा- 'PM मोदी को ‘राजनीतिक नौटंकी’ करनी बंद करनी चाहिए'

शिवसेना ने अपने लेख में आगे दावा किया कि बीएसएफ ने यह रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय  को 'भेजकर कठोर उपाय' किए जाने की मांग की है. यह एक पूरी तरह से 'राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सावधानी भारी चेतावनी' है. इस इलाके में राजस्थानी संस्कृति की निशानी 'नष्ट' होती जा रही हैं और इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के देवबंद के मौलानाओं का दौरा बढ़ गया है. ऐसा भी 'बीएसएफ की रिपोर्ट' में कहा गया है. 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं जब शिवसेना ने सामना के जरिए ऐसे विवादित मुद्दों पर लिखा हो. इससे पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर मोदी सरकार की आलोचना भी की थी. 

Advertisement

Published December 3rd, 2018 at 13:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo