Advertisement

Updated June 23rd, 2021 at 11:19 IST

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस: PM मोदी ने चैंपियन एथलीटों को दिया खास संदेश, कहा- देश के लिए उनका योगदान अहम

टोक्यो ओलंपिक शुरू होने से पहले पूरी दुनिया में 23 जून यानी आज अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जा रहा है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक शुरू होने से पहले पूरी दुनिया में 23 जून यानी आज अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के एथलीटों को बधाई देते हुए खास संदेश दिया है। पीएम मोदी ने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न चैंपियन एथलीटों के योगदान को देश के लिए अहम बताया है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर एथलीटों को पीएम मोदी का संदेश

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा ट्वीट कर लिखा कि 'आज, ओलंपिक दिवस पर, मैं उन सभी की सराहना करता हूं जिन्होंने वर्षों से विभिन्न ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हमारे देश को खेलों में उनके योगदान और अन्य एथलीटों को प्रेरित करने के उनके प्रयासों पर गर्व है।'

पीएम मोदी ने टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों की समीक्षा की

पीएम मोदी ने 3 जून को ओलंपिक के लिए भारतीय टीम के टोक्यो रवाना होने की तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की, जहां उन्हें सूचित किया गया था कि कुल 100 एथलीटों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है और 25 और एथलीटों के क्वालीफाई करने की उम्मीद है।

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने आग्रह किया था कि प्रशिक्षण सुविधाओं और टीकाकरण जैसी एथलीट की सभी आवश्यकताओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। पीएम मोदी ने यह भी वादा किया था कि वह जुलाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एथलीटों को संबोधित करेंगे और उन्हें 'भारतीयों की ओर से' शुभकामनाएं देंगे।

इसे भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2021: किरण रिजिजू ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए नियमों को बताया 'भेदभावपूर्ण'

यह भी बताया जा रहा है कि पीएम ने एथलीटों को विदा करने की योजना बनाई है जैसे उन्होंने 2016 में एथलीटों के रियो डी जनेरियो ओलंपिक के लिए रवाना हुए थे। विदाई की तारीख 10 से 15 जुलाई के आसपास होने की संभावना है।

बता दें कि 23 जुलाई से जापान के टोक्यो शहर में ओलंपिक 2020 की शुरुआत होगी। इस बार का ओलंपिक आठ अगस्त तक जारी रहेगा। 
 

Advertisement

Published June 23rd, 2021 at 11:19 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo