Advertisement

Updated May 18th, 2021 at 21:17 IST

राँची की 17 वर्षीय 'समृद्धि उत्कर्ष' को बचाने में उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शुरू की कवायद, भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने माँगी थी मदद

कुणाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उद्योगपति आनंद महिंद्रा को अपनी ट्विटर हैंडल से टैग करते हुए मदद का आग्रह किया था।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

कोविड संक्रमण के कारण राँची की 17 वर्षीय युवती समृद्धि उत्कर्ष का फेंफड़ा गंभीर रूप से संक्रमित हो चुका है। ऐसे में सोशल मीडिया पर परिजनों द्वारा मदद की माँग पर पिछले दिनों झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने हस्तक्षेप किया था। 

कुणाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उद्योगपति आनंद महिंद्रा को अपनी ट्विटर हैंडल से टैग करते हुए मदद का आग्रह किया था। समृद्धि के फेंफड़े अधिक संक्रमित हैं। ऐसे में राँची के एक निजी अस्पताल में इलाजरत समृद्धि के लिए चिकित्सकों में ईसीएमओ का सुझाव दिया था। राँची में एकमात्र रिम्स में इसकी व्यवस्था है, किंतु बेड की अनुपलब्धता के कारण युवती को एयरलिफ़्ट कर के दिल्ली यथा किसी महानगर के बड़े अस्पताल में ले जाना होगा। 

कुणाल षाड़ंगी के आग्रह के बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मदद का भरोसा जताया था। सोमवार को समृद्धि की तबियत अधिक बिगड़ने के बाद कुणाल षाड़ंगी ने दुबारा से ध्यानाकर्षित करते हुए अविलंब मदद पहुंचाने का निवेदन किया था। मंगलवार को संकटमोचन की भूमिका निभाते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने समृद्धि की मदद के लिए 10 लाख रुपये की तत्काल मदद की है। उन्होंने समृद्धि के भाई के बैंक खाते में उक्त पैसे ट्रांसफर करवाये हैं। इसके अलावे फंड एकत्रित करने के लिए ketto सोशल साइट पर भी मदद की अपील जारी करते हुए उसे अपनी ट्विटर एकाउंट पर साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने मानवता और संवेदनशीलता का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया। 

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि " जिनसे जितना बन पाये मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। समय चुनौतीपूर्ण जरूर है लेकिन एक दूसरे की मदद से हम जरूर पार पा लेंगे।" श्री महिंद्रा के आह्वाहन के बाद सोशल मीडिया पर काफ़ी लोगों ने भी व्यक्तिगत स्तर से समृद्धि की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। 

युवती के भाई अमर्त्य पुष्प ने भी सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा के स्तर से प्राप्त मदद की पुष्टि करते हुए भावुक शब्दों में लिखा कि आपका आभार जताने के लिए हमारे पर शब्द नहीं है। मदद की इस मुहिम को तूल देने वाले झारखंड के सोनू सूद की संज्ञा पा रहे युवा नेता कुणाल षाड़ंगी ने भी उद्योगपति आनंद महिंद्रा के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है। उन्होंने भी समृद्धि उत्कर्ष के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। 
 

Advertisement

Published May 18th, 2021 at 21:10 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo