Advertisement

Updated September 23rd, 2019 at 16:25 IST

‘हाउडी, मोदी’के आगे नतमस्तक हुए अमेरिकी नेता, निकी हेली ने भी की जमकर तारीफ

हैली ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच महान भागीदारी है और इससे डोनाल्ड ट्रंप तथा नरेंद्र मोदी के बीच मित्रता मजबूत हुई है।’’

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

ह्यूस्टन में आयोजित भव्य ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के बीच एकजुटता के शानदार प्रदर्शन की चर्चा दुनियाभर में है। दुनियाभर की मीडिया ने इस इवेंट को कवर किया।  इस इवैट में नरेंद्र मोदी के मैजिक के साथ-साथ अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जलवा देखने को मिला।   अमरिकी सांसदो, सेनेटरो ,के सामने हाउड़ी मोदी का मेगा शो किसी रॉक कंसर्ट से कम नहीं था।  वहां लोगों का हुजूम था। चमक-दमक, संगीत, नृत्य के साथ मोदी ! मोदी ! की नारेबाजी थी।

अब हाउडी मोदी की तारीफ में अब अमेरिका के दिग्गज भी कसिदे पढ़े। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व प्रतिनिधि भारतीय मूल की निकी हेली ने भी इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम की  सराहना करते हुए संयुक्त राष्ट्र में पूर्व भारतीय-अमेरिकी राजदूत निक्की हैली ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच ‘‘महान’’ भागीदारी मजबूत हुई है।

मित्रता और साझा दृष्टिकोण के शानदार प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एनआरजी स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ में मंच साझा किया और रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे 50 हजार भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया।

रविवार को हैली ने एक ट्वीट में भारत और अमेरिका के बीच भागीदारी की सराहना की। वह ऐसी पहली भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्होंने किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की कैबिनेट में सेवा दी।

हैली ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच महान भागीदारी है और इससे डोनाल्ड ट्रंप तथा नरेंद्र मोदी के बीच मित्रता मजबूत हुई है।’’

उन्होंने ट्रंप के ट्वीट को री-ट्वीट किया, ‘‘भारत से अमेरिका प्यार करता है।’’ वह अमेरिका के साउथ कैरोलाइना राज्य की गवर्नर भी रह चुकी हैं।

https://twitter.com/NikkiHaley/status/1175856173746184199


ना सिर्फ निकी ने बल्कि अमेरिकी राजनयिकों ने हाउड़ी मोदी की तारीफ की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात  लिस जी. वेल्स ने कहा कि भारत और अमेरिका काफी लंबे समय से बेहतरीन दोस्त हैं और आने वाले दिनों में भी ये दोस्ती ऐसे ही आगे बढ़ती रहेगी ।


( इनपुट - भाषा से भी)

Advertisement

Published September 23rd, 2019 at 16:25 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 दिन पहलेे
11 दिन पहलेे
15 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo