Advertisement

Updated September 23rd, 2021 at 00:04 IST

अमेरिका में भारतीय राजनयिक ने कोरोना को बताया 'बड़ी चुनौती', क्वाड से की संयुक्त रूप से वायरस से लड़ने की अपील

अमेरिका में भारत के राजनयिक तरनजीत सिंह संधू ( Taranjit Singh Sandhu) ने कोरोना को दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बताया है।

Reported by: Ritesh Mishra
| Image:self
Advertisement

कोरोना महामारी (Corona Virus) से पूरी दुनिया जूझ रही है। ये महामारी वर्तमान पूरे विश्व के लिए चुनौती बन गई है। इस बीच अमेरिका में भारत के राजनयिक तरनजीत सिंह संधू ( Taranjit Singh Sandhu) ने कोरोना को दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्वाड (Quad)  देशों को रणनीतिक भागीदारों के रूप में महामारी से लड़ने के लिए एक साथ आना होगा।

तरनजीत सिंह संधू ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से कहा कि "जहां तक क्वाड का संबंध है, उन्होंने टीकों की पहल की है और उसमें, सभी चार भागीदार एक साथ आए है। प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में अमेरिका, वित्त के रूप में जापान, लिफ्ट शक्ति के साथ ऑस्ट्रेलिया और इसके उत्पादन क्षमताओं के रूप में आगे आए हैं। हमें यह याद रखना चाहिए कि भारत में कोरोना वैक्सीन की एक बिलियन खुराक का उत्पादन होने जा रहा है, जिसका अपना आर्थिक महत्व है। क्वाड का ध्यान केंद्रित है जबकि हम बड़ी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ये भारत सहित चार भागीदारों की ताकत को भी दिखाता है।''

क्वाड नेताओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से हो रही पहली बैठक के बारे में बात करते हुए, संधू ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक क्रमिक विकास है और यह सभी चुनौतियों के बावजूद व्यक्तिगत रूप से पहले शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए मेजबान सहित सभी चार नेताओं की प्रतिबद्धता के माध्यम से आता है।"

इसे भी पढ़ें: भारत के आगे झुकने को मजबूर हुआ ब्रिटेन! कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' को दी मान्यता

अन्य वैश्विक चिंताओं के बारे में बात करते हुए, राजनयिक संधू ने कहा, "दो क्षेत्रों में पैनल का संबंध प्रौद्योगिकी और पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन है। इस बार, बुनियादी ढांचे और अन्य दो या तीन क्षेत्रों पर भी चार नेताओं द्वारा चर्चा की जाएगी, लेकिन अभी कोरोना एक प्रमुख वैश्विक चुनौती है और इसीलिए क्वाड और अन्य देश इस पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"

इसे भी पढ़ें: IPL 2021 में कोरोना की एंट्री के बाद माइकल वॉन ने कसा तंज; कहा- 'देखते हैं टूर्नामेंट रद्द होता है या नहीं'

 क्वाड देश आतंकवाद पर दे रहे ध्यान: संधू

आतंकवाद और विस्तारवाद के मुद्दे पर बोलते हुए, संधू ने कहा, "भारत ने हाल ही में हुई बैठक में यूएनएससी की अध्यक्षता के साथ आतंकवाद को रोकने के लिए एक प्रस्ताव लाया था। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां भारत और अमेरिका दोनों केंद्रित हैं और अन्य क्वाड देश भी हैं। यह निश्चित रूप से अन्य वैश्विक चुनौतियों के साथ चर्चा का हिस्सा होगा।"

Advertisement

Published September 23rd, 2021 at 00:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

19 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo