Advertisement

Updated May 10th, 2020 at 15:12 IST

उत्तरी सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों में हाथापाई

इस झड़प में दोनों ही तरफ के लगभग आधा दर्जन सैनिक घायल हुए हैं. आर्मी ने हाल ही में इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है.

Reported by: Anju Nirwan
| Image:self
Advertisement

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं. उत्‍तरी सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच आमना-सामना हुआ है और उनके बीच हाथापाई होने की बात कही जा रही है.ना कुला सेक्टर में यह झड़प हुई. 

इस झड़प में दोनों ही तरफ के लगभग आधा दर्जन सैनिक घायल हुए हैं. आर्मी ने  हाल ही में इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है. हालांकि बातचीत के बाद इस मसले को सुलझा लिया गया है. नाकू ला सेक्‍टर मुगुथांग के आगे है. परंपरागत रूप से नाकू ला एरिया को शांत माना जाता रहा है और इससे पहले दोनों देशों के सेनाओं के बीच इस इलाके में ऐसी घटना नहीं देखी गई.

*इससे पहले भारतीय और चीनी सैनिकों में पेट्रोलिंग को लेकर टकराव*

बता दें कि बीते साल भी भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प की खबर सामने आई थी. लद्दाख में पेंगोंग झील के पास भारतीय और चीनी सैनिकों में पेट्रोलिंग को लेकर टकराव हुआ था. दोनों के बीच धक्कामुक्की भी हुई थी जिसके चलते 'फेसऑफ' की स्थिति बन गई. बाद में दोनों देशों के ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के बाद मामला सुलझा.

*साल 2017 में भी भारत चीनी सैनिकों में हुई थी मारपीट*

कुछ इसी तरह की तस्वीर साल 2017 में उभरी थी जब इसी जगह के आसपास भारतीय और चीनी सैनिकों में जमकर मारपीट हुई थी. पेट्रोलिंग के दौरान भारतीय जवानों का सामना चीन के पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिकों से हुआ. इसी दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच बहस के बाद धक्का मुक्की शुरू हो गई.

Advertisement

Published May 10th, 2020 at 15:07 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
SRH Players, Who Played Stormy Inning against Mumbai Indians
59 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo