Advertisement

Updated February 27th, 2019 at 17:24 IST

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी जेट का सामना कर पीछे खदेड़ा। भारतीय वायुक्षेत्र के लाम और केजी सेक्टर में PAK ने की घुसपैठ की कोशिश: LIVE UPDATES

भारतीय वायुसेना ने जम्मू & कश्मीर के दो सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

UPDATE शाम 05:20 बजे- 

UPDATE शाम 05:07 बजे- 

 UPDATE शाम 04:07 बजे- 

UPDATE दोपहर 2:01 बजे- 

UPDATE दोपहर 1:44 बजे- 

  • पाकिस्तान को अब चीन ने भी लगाई लताड़, कहा- ''सियासी फायदे के लिए आतंक बंद हो। आतंक खत्म करे पाक''

UPDATE दोपहर 1:37 बजे- 

  • मार खाने के बाद गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, कहा- ''हम तनाव और नहीं बढ़ाना चाहते है''

UPDATE दोपहर 1:34 बजे- 

UPDATE दोपहर 1:24 बजे- 

  • मार खाने के बाद पाकिस्तान का रोना, पाक ISI अपनी मीडिया से F-16 को मार गिराने की ख़बर नहीं दिखाने के लिए लगाई गुहार

UPDATE दोपहर 1:34 बजे- 

  • केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का बड़ा बयान, ओसामा बिन लादेन के खिलाफ US की कार्रवाई का किया जिक्र..

UPDATE दोपहर 12:38 बजे- 

  • खौफजदे पाकिस्तान ने अपनी बौखलाहट का परिचय दिया। बुरी तरह से बौखलाया पाकिस्तान, PoK में सारी यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद किए।

UPDATE दोपहर 12:27 बजे- 

UPDATE दोपहर 12:08 बजे-

UPDATE दोपहर 12:06 बजे-

  • बौखलाए पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एक और बड़ी जीत। भारतीय सेना ने पाक के विमान F-16 को मार गिराया। घुसपैठ की हो रही थी कोशिश

 UPDATE दोपहर 12:05 बजे-

UPDATE सुबह 11:51 बजे-

  • हाई अलर्ट के कारण लेह, जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर और पठानकोट में हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों से इन क्षेत्रों में हवाई क्षेत्र को निलंबित कर दिया गया है

UPDATE सुबह 11:36 बजे-

  • भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने की पाकिस्तान की कोशिश एक दिन बाद सामने आती है जब उन्होंने सीमा के पास चार सार सीजफायर का उल्लंघन किया।

UPDATE सुबह 11:35 बजे-

किसी भी तरह के लेटेस्ट अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें

UPDATE सुबह 11:35 बजे-

भारतीय वायुसेना ने जम्मू & कश्मीर के दो सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इसके साथ ही इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तानी जेट का डट कर सामना किया।

पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिश के बाद उसे भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया। जम्मू-कश्मीर के लाम और केजी सेक्टरों में घुसपैठ के बाद भारतीय वायु सेना ने पाक की सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया।

पाकिस्तानी एयर असेट्स द्वारा भारत में प्रवेश करने की कोशिश से ठीक एक दिन पहले ही भारतीय वायुसेना ने LoC में घुसकर आतंकिस्तान को तबाह कर दिया था। तीन स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े पाकिस्तान के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को पूरी तरह से बर्बाद करके भारत ने पुलवामा आतंकवादी हमले के शहीदों का बदला लिया था। 

पाकिस्तान के घुसपैठ की कोशिश उसकी बौखलाहट का जीता-जागता उदाहरण है।

एक सुबह पहले के ऑपरेशन में, मिराज 2000 जेट के जरिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के घर में घुसकर वहां अपना अड्डा जमाए और पनाह लिए आतंकियों के ठिकानों पर बम गिराकर उसे बर्बाद कर दिया था।

Advertisement

Published February 27th, 2019 at 11:35 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo