Advertisement

Updated October 19th, 2020 at 16:13 IST

रिपब्लिक को मिला ट्विटर पर अपार समर्थन, लोगों ने कहा- ‘उद्धव सरकार को साजिश नहीं रचने देंगे’

पूरे देश के सामने उद्धव सरकार के एक्सपोज होने के बाद, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए रिपब्लिक को अपना समर्थन जताया है और कहा है कि ‘वे चैनल बंद नहीं होने देंगे’।

Reported by: Sakshi Bansal
| Image:self
Advertisement

रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने सोमवार को कांग्रेस के प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ला का स्टिंग ऑपरेशन किया है जिसमें खुलासा हुआ कि ‘नेटवर्क को बैन करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक टीम बनाई है जिसमें कई अधिकारी शामिल हैं।’ पूरे देश के सामने उद्धव सरकार के एक्सपोज होने के बाद, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए रिपब्लिक को अपना समर्थन जताया है और कहा है कि ‘वे चैनल बंद नहीं होने देंगे’।

स्टिंग में कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया था कि ‘रिपब्लिक पर बैन लगने से कोई बचा नहीं सकता।’ जिसके बाद, ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने महाविकास अघाड़ी सरकार को घेरते हुए कहा कि ‘रिपब्लिक लोगों की आवाज़ है जिसे कोई नहीं दबा सकता।’ सोशल मीडिया यूजर्स ने रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को ‘निशाना बनाने’ और उन्हें ‘परेशान’ करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की और कहा कि ‘अर्नब लोगों की भलाई के लिए काम करे हैं।’

उद्धव सरकार के झूठे दावों की खुली पोल

बता दें कि रिपब्लिक ने मुंबई में कांग्रेस के मुख्यालय में राघवेंद्र शुक्ला का स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें उन्होंने सरकार की रणनीति के बारे में बताते हुए दावा किया- “ये तय कर लीजिए आप....रिपब्लिक पर बैन लगने से कोई बचा नहीं सकता। सरकार ने एक टीम बनाई है और उद्धव जी ने कहा है कि इस टीम का इकलौता ये ही काम रहेगा कि वे रिपब्लिक के पीछे लगी रहे।” उन्होंने आगे कहा कि “टीम काम पर लग चुकी है और इसमें एक आईएस और आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। अभी जैसे टीआरपी वाला मामला आया, अभी एक मामला एक दो दिन में आ जाएगा।”

कांग्रेस नेता ने पुलिस की भूमिका पर कहा कि ‘जो सरकार बोलेगी, पुलिस को वो ही करना पड़ेगा।’ नेता ने आगे कहा कि ‘मुंबई पुलिस कमिश्नर को आदेश दिए गए हैं कि जो भी रिपोर्ट उद्धव ठाकरे की टीम से आएगी, उसपर कार्रवाई करनी पड़ेगी।’ उनके मुताब़िक, “पूरा जो गणित है वो शरद पवार जी के दिशानिर्देश पर ही चल रहा है। आज प्रशासन ही वही चला रहे हैं। वो अगर बोल देंगे कि ये चीज नहीं होना है तो बिना किसी प्रश्न के वो चीज नहीं होगी। उनको आप सीनियर मान लो, जो भी मान लो या गठबंधन में बड़ा योगदान है मान लो।”

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रवक्ता के स्टिंग ने उद्धव सरकार के झूठे दावों की खोली पोल, कहा- ‘रिपब्लिक के खिलाफ षडयंत्र रचने के लिए बनाई टीम’

 

Advertisement

Published October 19th, 2020 at 16:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo