Advertisement

Updated March 21st, 2019 at 08:50 IST

भारत करेगा चीन के बेल्ट ऐंड रोड फोरम का बहिष्कार

भारत ने साफ कहा है कि कोई भी देश ऐसी पहल में शामिल नहीं हो सकता है, जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की उसकी प्रमुख आपत्तियों को ही नजरअंदाज करता है।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

UNSC में मसूद अजहर को बचाने वाले चीन के खिलाफ भारत ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। भारत अब चीन के बेल्ट ऐंड रोड फोरम का बहिष्कार यानि BRF का बहिष्कार करेगा।

भारत ने साफ कहा है कि कोई भी देश ऐसी पहल में शामिल नहीं हो सकता है, जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की उसकी प्रमुख आपत्तियों को ही नजरअंदाज करता है।

अगले महीने चीन बड़े स्तर पर दूसरा BRF आयोजित करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें पाकिस्तान के PM इमरान खान भी शामिल होंगे। चीन पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से अपने शिनजियांग प्रांत को जोड़ने के लिए 60 अरब डॉलर की लागत से CPEC पर काम कर रहा है। 

इसके जरिए चीन की नजर केवल सड़क और रेल ही नहीं, गैस और ऑइल पाइपलाइन पर भी है। भारत को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गालियारे CPEC पर आपत्ति है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है..ये प्रोजेक्ट भी चीन के बेल्ड एंड रोड इनिशटिव यानि BRI का हिस्सा है।

भारत करेगा चीन के बेल्ट ऐंड रोड फोरम का बहिष्कार 

भारत ने कहा है कि कोई भी देश ऐसी पहल में शामिल नहीं हो सकता है, जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की उसकी प्रमुख आपत्तियों को ही नजरअंदाज करता है। बता दें, चीन मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के पक्ष में नहीं है, कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकी मसूद पर चीन ने वीटो को प्रयोगकर किया था।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या भारत दूसरे बेल्ट ऐंड रोड फोरम में शामिल होगा? CPEC के तहत उसने कई एनर्जी प्रॉजेक्टों पर काम भी शुरू कर दिया है। भारत को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गालियारे (CPEC) पर आपत्ति है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है। यह प्रॉजेक्ट भी चीन के बेल्ड एंड रोड इनिशटिव (BRI) का हिस्सा है। भारत दूसरी बार भी बेल्ट ऐंड रोड फोरम (BRF) का बहिष्कार करेगा। 

गौरतलब है कि जैश सरगना मसूद अजहर के खिलाफ यूएनएससी में लाया गए प्रस्ताव पर रोक लग गई है। मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर चीन ने रोक लगा दी है। चीन ने चालबाजी की और वीटो का इस्तेमाल कर प्रस्ताव को रोक दिया।

Advertisement

Published March 21st, 2019 at 08:48 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo