Advertisement

Updated February 15th, 2019 at 16:03 IST

पुलवामा हमला LIVE UPDATES: श्रीनगर के लिए रवाना हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, प्रेस से भी होंगे मुखातिब

हाल के वर्षों में जम्मू कश्मीर में हुआ यह भीषण आतंकवादी हमला है। जिसके बाद से ही पूरे देश में रोष का माहौल है

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

जम्मू कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपुरा के गोरीपुरा इलाके में गुरूवार को सीआरपीएफ (CRPF) पर बहुत बड़ा आंतकी हमला हुआ है. जिसमें करीब 37 जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने ली है और हमले को आत्मघाती हमला करार दिया है. हाल के वर्षों में जम्मू कश्मीर में हुआ यह भीषण आतंकवादी हमला है। जिसके बाद से ही पूरे देश में रोष का माहौल है और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. 

पल- पल की अपडेट के लिए  जुड़े रहें रिपब्लिक भारत के साथ

 

 

Update 03:45 AM

  • पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ने अपनाया कड़ा रुख- पाकिस्तान से भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस दिल्ली बुलाया

Update 03:19 AM

  • केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए

Update 03:01 AM

  • सर्जिकल स्ट्राइक को लीड करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा ने पुलवामा हमले को लेकर कहा- पाकिस्तान को मिले करारा जवाब

Update 02:40 AM

  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

Update 02:20 AM

  • हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: पीएम नरेन्द्र मोदी​​​​​​​
  • सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई के लिए, समय क्या हो, स्थान क्या हो और स्वरूप कैसा हो, ये तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है : पीएम नरेन्द्र मोदी
  • पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किये कि सजा जरूर मिलेगी। हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है - पीएम मोदी
  • आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा : पीएम मोदी
  • पुलवामा हमले के गुनहगारों को उनके किये कि सजा जरूर मिलेगी। हमारा पड़ोसी देश ये भूल रहा है कि ये नई रीति और नई नीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा- पीएम मोदी

Update 01:50 AM

  • 40 जवान शहीद: पुलवामा आतंकी हमले में आधिकारिक पुष्टि,  36 शवों की हुई शिनाख्त, 4 अब तक अज्ञात

Update 01:30 AM

  •  पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सबसे तरजीही राष्ट्र (MFN) का दर्जा वापस लिया

Update 01:25 AM

  • जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का शर्मनाक बयान, कहा- ''पाक से बातचीत जारी रखनी चाहिए.''

Update 01:10 AM

  • पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर CRPF का बड़ा बयान, ''ना हम भूलेंगे, ना माफ करेंगे''

Update 01:05 AM

  • जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का शर्मनाक बयान, कहा- ''पाक से बातचीत जारी रखनी चाहिए, गोलियों से कोई हल नहीं निकलेगा'

Update 01:01 AM

  • पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड जैश का कमांडर अब्दुल राशिद है- गृह मंत्रालय के सूत्रों से ख़बर...

Update 12:40 PM

  • पुलवामा हमले को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बुलाई अहम बैठक 

Update 12:15 PM

  • थोड़ी देर में श्रीनगर के लिए रवाना होंगे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह। डीजी सीआरपीएफ आर. आर भटनागर, गृह सचिव राजीव गौबा सहित आला अधिकारी भी होंगे साथ। 

Update 12:01 PM

  • आज शोक का दिन है। हमारे देश ने करीब 40 सशस्त्र बलों के जवानों को खो दिया है और हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों को बताएं कि हम उनके साथ हैं। हम कभी भी आतंकवादी ताकतों से समझौता नहीं करेंगे- मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री

Update 11:59 AM

  • ये जो हमला हुआ है हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला हुआ है, देश के जवानों पर हुआ है, हम उनके साथ खड़े हैं। वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों ने ये हमला किया है, उनको कहीं से भी ऐसा नहीं लगना चाहिए कि उन्हें देश को कोई चोट पहुंचाई है-  राहुल गांधी

Update 11:05 AM

पुलवामा आतंकी हमले पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा-

  • "मैं पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं।"
  • पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि जिस तरह के कृत्य वो कर रहा है, जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे भारत में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है
  • इस समय बड़ी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हमारे पड़ोसी देश को ये भी लगता है कि वो ऐसी तबाही मचाकर, भारत को बदहाल कर सकता है। उसके ये मंसूबे भी कभी पूरे नहीं होंगे।
  • साथियों, पुलवामा हमले के बाद, अभी मन: स्थिति और माहौल दुःख और साथ ही साथ आक्रोश का है। ऐसे हमलों का देश डटकर मुकाबला करेगा, रुकने वाला नहीं है

Update 10:50 AM

पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा-

  1. पाकिस्तान से प्रमुख तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा वापस लिया गया
  2. CCS कमेटी ने उन लोगों की याद में 2 मिनट का मौन रखा, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया  
  3. विदेश मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को पूर्ण रूप से अलग-थलग करने के लिए राजनयिक कदम उठाएगा
  4. सरकार शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाएगी

Update 10:20 AM

  • दुखद घटना है, संवेदना परिवार के साथ है, गुस्सा सबके अंदर है मेरे अंदर भी है, सही समय पर सही जगह पर इसका जवाब देंगे, उचित कार्रवाई होगी- जनरल वीके सिंह, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री

Update 10:10 AM

  • पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले से पूरा देश गहरे शोक में है, इस तरह की घृणा और हिंसा को बढ़ावा देने वाली बर्बर मानसिकता के ख़िलाफ़ देश में आक्रोश हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को आश्वस्त किया है कि हमारे शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा।- अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
  • 130 करोड़ भारतीय, राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले हमारे देश के वीर सैनिकों के परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं। आने वाली पीढ़ियां उनकी वीरता को याद करेंगी। हम घायलों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।- अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
  • यह एक ऐसा समय हैं जब हम सभी को एक साथ आना होगा और भारत को मजबूत और सुरक्षित बनाने के अपने संकल्प को और बल प्रदान करना होगा। 
    मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि आइए हम राजनीति से ऊपर उठकर पूरी दुनिया को बतायें कि हम साथ हैं।
    हम सबके लिये वतन के आगे कुछ नहीं है।- अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

Update 10:00 AM

  • पुलवामा में शहीदों को श्रद्धांजलि देगी यूपी पुलिस।
  • यूपी पुलिस के सभी थानों और यूनिट्स पर 2 मिनट का मौन धारण।
  • डीजीपी ओपी सिंह ने दिए सभी थानों और यूनिट पर 2 मिनट के मौन धारण के निर्दश।
  • 10:30 बजे प्रदेशभर के सभी थानों पर दी जाएगी श्रद्धांजलि।
  • 2 मिनट का मौन धारण कर बहादुर जवानों को देगी उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी श्रद्धांजलि।

Update 09:52 AM

  • शहीदों के पार्थिव शरीर लाने के लिए भारतीय वायुसेना का सी -17 परिवहन विमान श्रीनगर जा रहा है। पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाएगा।

Update 09:40 AM

  • मध्य प्रदेश के इटारसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज होने वाली जनसभा को रद्द कर दिया गया है.

Update 09:25 AM

  • जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्य पाल मलिक शहीदों के माल्यार्पण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह उनके साथ जाने के लिए तैयार हैं।

Update 09:05 AM

  • कोई भी आतंकवादी हमारे देश को चुनौती नहीं दे सकता ... अगर वे गोलीबारी कर रहे हैं, तो वे मारे जाएंगे ... हां, हमें सर्जिकल स्ट्राइक करना होगा जैसा कि हमने पहले किया था ... पीएम ने पहले ही बयान दिया है कि बदला लिया जाएगा .. । सरकार की नीति व्यावहारिक है ... यह शर्मनाक है जो हो रहा है ... हम अपनी शहादत को सलाम करते हैं ... हमारी संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं- जनरल बिक्रम सिंह

Update 8:37 AM

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण स्वीडन से लौटी। वह सुबह 9:15 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में भाग लेंगी।

Update 8:25 AM

  • पुलवामा में CRPF जवानों पर आतंकी हमले की  फॉरेंसिक जांच के लिए NIA की टीम मुख्य रूप से दो बातों  का पता लगाएगी. 
  1. फिदायीन आतंकी  के  वीडियो की  सच्चाई  , क्यों कि सूत्रों के मुताबिक  फेक भी हो सकता है वीडियो ऐसा जांच से भटकाने के लिए
  2. दूसरा हमले में इस्तेमाल किये गए एक्सप्लोसिव की जांच , ये अभी तक साफ नही है कि  कौन सा एक्सप्लोसिव इस्तेमाल हुआ है और कितना हुआ है.. 
  • थोड़ी देर में NIA की टीम पुलवामा के लिए निकलने वाली है..

Update 8:10 AM

  • पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं.
  • पुलवामा में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले के बाद दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा गुरुवार को बंद कर दी गई जबकि श्रीनगर में डेटा स्पीड को घटाकर 2जी स्तर का कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी
  • अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिये ऐहतियाती उपाय के तौर पर दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस बात की आशंका है कि गड़बड़ी फैलाने के लिए सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Update 7:50 AM

Update 7:15 AM

  • संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यह कायराना हरकत है, हम इसकी निंदा करते हैं. जल्द कार्रवाई की उम्मीद करते हैं. पूरे देश को इसका इंतजार कर रहा है.

Update 7:10 AM

  •  संयुक्त राष्ट्र संघ ने पुलवामा में हुए हमले की निंदा करते हुए  कहा कि जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं

Update 6:30 AM

  •  जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर विचार विमर्श के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति (सीसीएस) की शुक्रवार को बैठक होगी। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक पुलवामा की फिदायिन हमले की घटना की पृष्ठभूमि में हो रही है जिसमें 39 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक शुक्रवार को सुबह सवा नौ बजे होने की संभावना है। 
  • सीसीएस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री एवं वित्त मंत्री इसमें शामिल हैं। सीसीएस सुरक्षा एवं सामरिक मामलों पर निर्णय करती है। 


 

 

 

 

Advertisement

Published February 15th, 2019 at 15:11 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo