Advertisement

Updated March 29th, 2019 at 12:03 IST

PM Modi Interview | '30 सालों के अस्थिरता के बाद अब देश एक स्थिर सरकार चाहता है': पीएम मोदी

रिपब्लिक भारत के साथ ऐतिहासिक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर केंद्र में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार आने का विश्वास जताया है।   

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सत्ता का सबसे बड़ा संग्राम यानि आम चुनाव का बिगुल फूंका चूका है। 7 चरणों में होने वाला ये चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेंगे। फिर 23 मई को परिणाम की घोषणा होगी। बीजेपी के सामने जहां सत्ता में बने रहने की चुनौती है। वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां भी केंद्र में सरकार बनाने के खब्बा सजाएं बैठी है।

इसी बीच देश के नंबर वन न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत के साथ ऐतिहासिक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर केंद्र में एनडीए की पूर्ण बहुमत वाली सरकार आने का विश्वास जताया है।   

यह भी पढ़ें - विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला- 'A-SAT की तरह के परीक्षण अचानक नहीं होते"

रिपब्लिक मीडिया हाउस के चीफ एडिटर अर्नब गोस्वामी से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश स्थिरता पर भी की चर्चा की और कहा कि 30 साल की अस्थिरता वाली सरकार का दौर जनता ने देखा है, देश की जनता गठबंधन के खिलाफ नहीं है, लेकिन वो ऐसी सरकार चाहती है जहां गठबंधन की सबसे बड़ा दल है उसे पूर्ण बहुमत मिले और बाकि गठबंधन के घटक दलों को भी अच्छी ताकत मिले और पांच साल में जो भी हम अच्छा कर पाएं हैं उसके पीछे जनता का हाथ है, जिसने हमें पूर्ण बहुमत देकर भरोसा जताया।

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के किसी भी नेता से मैं मिलता हूं तो पूर्ण बहुमत सरकार का नेता होने के नाते, दुनिया का देखने का नज़रिया में भी बदलाव आता है।

आज भारत के लोगो इस देश को स्थिरता के लिए नहीं ले जाना चाहता है। दूसरा 30 साल की अस्थिरता वाली सरकार और 5 साल वाली स्थिर सरकार के बीच का फर्क आज 30 से 40 उम्र का मतदाता समझाता है।

यह भी पढ़ें - विपक्ष पर पीएम मोदी का प्रहार : A-SAT पर कांग्रेस में प्राथमिक ज्ञान का अभाव

बता दें, 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच चुनाव होने हैं और परिणाम की घोषणा 23 मई को होगी। अब देखना यह होगा कि जनता का रुख किस ओर होता है और वो किस अपने भविष्य की चाबी सौंपती है।

Advertisement

Published March 29th, 2019 at 09:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo