Advertisement

Updated October 22nd, 2019 at 16:42 IST

नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी- आपकी उपलब्धियों पर देश को गर्व है

पीएम मोदी ने बनर्जी के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की।

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित भारतीय मूल के अमेरिकी प्रोफेसर अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को मुलाकात की और दोनों ने विभिन्न मुद्दों पर ‘‘गहन तथा अच्छी’’ चर्चा की।

बनर्जी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर हैं और उन्हें अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से दिया जाएगा। इन तीनों को वैश्विक स्तर पर गरीबी से लड़ने संबंधी शोध कार्यों के लिये 2019 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है।

मोदी ने अपने आधिकारिक आवास में बनर्जी के साथ मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार मुलाकात। मानव सशक्तिकरण के प्रति उनका जुनून स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। विभिन्न विषयों पर हमारे बीच अच्छी और गहन चर्चा हुई। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’

मोदी ने बनर्जी के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस महीने की शुरुआत में एक संवाददाता सम्मेलन में बनर्जी को बधाई देते हुए उन्हें ‘‘वाम की ओर झुकाव वाला’’ बताया था।

गोयल ने कहा था कि बनर्जी ने न्यूनतम आय योजना का सुझाव दिया था जिसे भारत की जनता ने नकार दिया था और ‘‘उनकी सोच को स्वीकार करने’’ की आवश्यकता नहीं है।

इधर अभिजीत बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी को लेकर भाजपा ने 'डैमेड कंट्रोल'' करते दिखे। बीजेपी ने अपने नेताओं को उनके खिलाफ अब कोई टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया है। पार्टी का मानना है कि अभिजीत के खिलाफ बयानबाजी से बंगाल में उनकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि राज्य की जनता इसे अच्छी नजर से नहीं ले रही है।

इनपुट

Advertisement

Published October 22nd, 2019 at 16:42 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Rajasthan royals beat Delhi Capitals
8 घंटे पहलेे
Mukhtar Ansari Sentenced to Life Imprisonment in 1990 Arms Licence Case | Live
8 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo