Advertisement

Updated February 22nd, 2019 at 10:07 IST

पाकिस्तान की आर्थिक नाकेबंदी के लिए भारत ने कसी कमर, FATF में PAK के खिलाफ मुहैया कराए सबूत

आपको बता दें कि अगर पाकिस्तान FATF की ब्लैक लिस्ट में शामिल हो गया, तो पाकिस्तान के लिए इसके नतीजे क्या हो सकते हैं।

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना टेरर अटैक के बाद पाकिस्तान को हर तरफ से मुंह की खानी पड़ रही है। एक के बाद एक लगातार उसे अंतरराष्ट्रीय झटकों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लेने के लिए हिंदुस्तान भी लगाता एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है।

एक तरफ भारत को आतंकवाद के मसले पर कूटनीतिक जीत हासिल हुई है और और चीन समेत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों ने जैश-ए-मोहम्मद का नाम लेकर पुलवामा आतंकवादी हमले की निंदा की है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान को एक और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर घेर लिया गया है।

पेरिस में इस हफ्ते हो रही फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक में पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में शामिल कराने के लिए भारत ने कमर कस ली है। भारत ने FATF के सदस्यों को पाकिस्तान के खिलाफ नए सबूत मुहैया कराए हैं जिसमें पुलवामा आतंकी हमले के सबूत भी शामिल हैं।

अब आपको बता दें कि अगर पाकिस्तान FATF की ब्लैक लिस्ट में शामिल हो गया, तो पाकिस्तान के लिए इसके नतीजे क्या हो सकते हैं। लेकिन उससे पहले ये समझिए कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स क्या है और ये कैसे काम करता है।

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के बारे में..

  • FATF एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है...FATF का गठन 1989 में हुआ था
  • ग्लोबल टेरर फाइनेंसिंग पर रोक लगाना इसका मकसद है
  • FATF ऐसे देशों पर नज़र रखती है जिन पर आतंक की फंडिंग का शक होता है 


बता दें, अगर पाकिस्तान FATF की ब्लैक लिस्ट में शामिल हो जाता है तो ये कैसे उसकी पहले से बदहाल अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें - भारत की बड़ी जीत: UNSC ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की, जैश-ए-मोहम्मद के नाम पर चीन का भी सरेंडर

दरअसल ब्लैक लिस्ट में शामिल होने पर पाकिस्तान को दुनिया भर से मिलने वाली आर्थिक मदद में भारी कमी आ जाएगी। इसके अलावा उसकी आर्थिक रेटिंग भी गिर जाएगी। इतना ही नहीं पाकिस्तान को अंतरर्राष्ट्रीय संस्थाओं से लोन लेने में भी परेशानी होगी। यानी कुल मिलाकर कूटनीति की दुनिया के साथ साथ पाकिस्तान फाइनेंस की दुनिया में भी अलग थलग हो जाएगा।

Advertisement

Published February 22nd, 2019 at 10:01 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo