Advertisement

Updated December 20th, 2018 at 15:44 IST

Republic Summit 2018 में शिवसेना पर बोले अमित शाह, ''2019 में वो हमारे साथ ही रहेंगे''

BJP अध्यक्ष अमित शाह और रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की खास बातचीत के दौरान बेबाक अंदाज में अर्नब ने बातों हीं बातों में पूछा, ''शिवसेना को क्या चाहिए?''

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

Republic Summit 2018 के दूसरे दिन बुधवार को BJP अध्यक्ष अमित शाह और रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की खास बातचीत के दौरान बेबाक अंदाज में अर्नब ने बातों हीं बातों में पूछा, ''शिवसेना को क्या चाहिए?''

इस कड़े सवाल पर जवाब देते हुए अमित शाह ने बोला कि वास्तविकता ये है कि वो दोनों आज भी सरकार में हमारे साथ हैं.

अर्नब ने इसपर टोकते हुए कहा कि रोजाना शिवसेना आपकी पार्टी के खिलाफ बोलती है. ऐसे काम करती है. आपके खिलाफ उम्मीदवार खड़े करती है. 

जिसपर शाह ने कहा, 'देखिए अर्नब जी हो हर चुनाव में खड़ी करती आई है... इसमें हमारा क्या वो हमेशा से ही ऐसा करती आई है और फिलहाल वो हमारे साथ है'

अर्नब गोस्वामी का सवाल, ''महाराष्ट्र में क्या आपके साथ शिवसेना साथ में रहेगी?''

अमित शाह, ''हां वो हमारे साथ रहेंगे. देवेंद्र जी ने बात की है.''

अर्नब गोस्वामी - क्या बात हुई है. इस पर आप जरा जानकारी दे सकते है क्या कि वो आपके साथ चुनाव लड़ेंगे या फिर...

अमित शाह ने कहा कि देवेंद्र आएंगे पूछ लीजिएगा.

अर्नब गोस्वामी - अच्छा आपका मतलब है कि बात हुई है?

अमित शाह - हां मेरी उद्धव जी से बात हुई है. टीम की बात होती रहती है.

अर्नब गोस्वामी - आपने इसपर कुछ साफ नहीं किया. आपको क्या लगता है 2019 में आप शिवसेना के साथ चुनाव लड़ेंगे.

अमित शाह - हां मुझे पूरा भरोसा है.

इसके अलावा अर्नब ने पूछा कि रामबिलास पासवान दबाव डाल रहे हैं. इसपर क्या कहना है? जिसपर शाह ने कहा कि हर पार्टी चुनाव नजदीक आने पर सीट बढ़ाने के लिए ऐसा करती है. चिराग पासवान ने ट्वीट किया मैं स्वीकारता हूं लेकिन ये हर बार होती है. लेकिन इसके बावजूद एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं.

अर्नब ने पूछा कि आपको याद होगा गुजरात चुनाव से पहले मेरी आपसे बात हुई थी तो आपने कहा था कि और भी बड़े लेवल पर हम चुनाव जीतेंगे. और हम इसके लिए एलायंस बना रहे हैं. क्या लगता है?

अमित शाह का जवाब, ''आज भी हमारी 31 सहयोगी पार्टियां हैं. और भी हो सकती हैं. लेकिन विशेष कर नॉर्थ ईस्ट में जिसका परिणाम देखने को मिलेगा.''

अर्नब गोस्वामी का सवाल- 2019 में आप बीजेपी के रूप में चुनाव लड़ेंगे या फिर NDA के तौर पर?

शाह का जवाब, 'NDA के तौर पर लेकिन NDA का न्यूक्लियर बीजेपी है.'

इसे भी पढ़ें- Republic Summit 2018 | सालों से चल रहे जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण को हमने हराया: अमित शाह

गौरतलब है कि देश के सबसे हाई प्रोफाइल इवेंट Republic Summit 2018 का आज दूसरा और आखिरी दिन है.

Advertisement

Published December 19th, 2018 at 12:46 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo