Advertisement

Updated July 25th, 2019 at 17:02 IST

स्पीकर पर अपनी विवादित टिप्पणी पर अड़े आजम खां, 'अगर मैंने कुछ गलत कहा तो मैं इस्तीफा देने को तैयार'

हालांकि विवाद बढ़ता देख सपा सांसद ने कहा कि मैंने तो प्यारी बहन कहा था, मैं किसी के बारे में कुछ गलत नहीं है।

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लोकसभा में तीन तलाक बिल पर जारी बहस में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर गहमा गहमी हो रही है। सरकार इस मुस्लिम महिलाओं के लिए एतिहासिक कदम बता रही है, वहीं विपक्ष ने सरकार जानबूझकर 'मुस्लिम पुरूषों को परेशान' करने का आरोप लगाया है। लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हो गया कि एक बार फिर आजम खां विवादों में आ गए। 

तीन तलाक पर जारी बहस के दौरन जब आमज खां बोलने के लिए खड़े हुए तो सभापति ने उन्हें इधर उधर पर देखने के बजाय कुर्सी की तरफ देखक बोलने को कहा। लेकिन इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आप इतनी अच्छी लगती हो, इतनी प्यारी लगती हो कि मैं कभी भी आप से नजर ना हटाओ। और मैं आपकी तरफ इतना देखों की आप खुद कहें कि आप खुद नजर हटा लो।

यह भी पढ़ें - संसद में महिला सभापति पर आजम खां की अभद्र टिप्पणी, कहा- 'मैं आपको इतना देखूं कि आप खुद कहें...'

हालांकि विवाद बढ़ता देख सपा सांसद ने कहा कि मैंने तो प्यारी बहन कहा था. मैं किसी के बारे में कुछ गलत नहीं है, आप रिकॉर्ड चेक कर लीजिए, अगर कोई शब्द गलत कहा हो तो अभी सदन से इस्तीफा देने को तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि मेरा लंबा संसदीय अनुभव रहा है और यह कहते हुए आजम ने कहा कि ऐसे अपमानित होकर बोलने से कोई फायदा नहीं है। 

बता दें, अजाम खां की इस विवादित टिपप्णी के ऊपर पूरे सदन में हंगामा मच गया।  सभापति ने भी आजम के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे माफी मांगने के लिए कहा। लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने आजम के बयान पर कहा कि किसी सदस्य ने चेयर के खिलाफ ऐसे शब्दों को प्रयोग नहीं किया है, उनको माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- आजम खान पर एक्शन: कोर्ट ने दिया जौहर यूनिवर्सिटी से कब्जा हटाने का आदेश, 3.27 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना

वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी आजम खान की टिप्पणी का आपत्ति जताते हुए उनसे माफी की मांग की। आप सभी के लिए 'इस विस्तार को समाप्त करने की मांग' करना बहुत आसान है, लेकिन आखिरकार इसे उजागर करने की आवश्यकता क्यों होनी चाहिए? एक बार एक टिप्पणी दी गई है, यह पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में है। इसलिए हम सभी को संसद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए बोलना चाहिए।

Advertisement

Published July 25th, 2019 at 17:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
Azam Khan
1 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo