Advertisement

Updated January 21st, 2019 at 15:19 IST

सिद्धगंगा मठ के 111 वर्षीय महंत का निधन, PM मोदी, राष्ट्रपति कोविंद सहित कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

शिवकुमार स्वामी के निधन की जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लिंगायत समुदाय के धर्मगुरु और कर्नाटक के तुमकुरु स्थित सिद्धगंगा मठ के महंत श्री शिवकुमार स्वामी ( Shivakumara Swamiji) का सोमवार दोपहर को निधन हो गया.  बता दें, वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. वह लगभग 111 साल के करीब थे. 

शिवकुमार स्वामी के निधन की जानकारी खुद राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि महंत का अंतिम संस्कार मंगलवार की शाम को करीब साढ़े चार बजे किया जाएगा.

साथ ही अब उनके निधन के बाद भी कई दिग्गज उनके अंतिम दर्शन करने आ रहे हैं..

वहीं दूसरी तरफ राज्य सहित देश की तमाम राजनीतिक हस्तियां उन्हें अपना गुरु मानती थी. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई हस्तियां शामिल थी. साल 2007 में शिवकुमार स्वामी के 100 जन्मदिन पर कर्नाटक सरकार ने राज्य के र्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'कर्नाटक रत्न' से नवाजा था. जिसके बाद साल 2015 में उन्हें केंद्र सरकार द्वारा  पद्म भूषण से सम्मानित भी किया गया था. 

वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवकुमार स्वामी ने मोदी सरकार से शिवकुमार स्वामी को भारत रत्न देने की मांग कर डाली है. उन्होंने कहा, " मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए.वह उपाधि पाने के योग्य है. कर्नाटक के ऐसे महान व्यक्ति, उन पर भारत रत्न की शुभकामनाएं देना उचित है."

राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धाजंलि

पीएम मोदी ने महंत श्री शिवकुमार स्वामी ने निधन पर शोक व्यक्त करते उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की.

राष्ट्रपति कोविंद ने भी महंत श्री शिवकुमार स्वामी ने निधन पर शोक व्यक्त करते उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की.

कांग्रेस अध्यश्र राहुल गांधी ने महंत श्री शिवकुमार स्वामी ने निधन पर शोक व्यक्त करते उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की.

 

Advertisement

Published January 21st, 2019 at 15:16 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo