Advertisement

Updated December 28th, 2018 at 22:36 IST

देखें : अनुपम खेर ने कहा - 'डॉ. मनमोहन सिंह के लिए फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ' की स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना चाहता हूं'

फिल्म में अनुपम खेर , अक्षय कुमार के अलावा लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फेम अहाना ​​​​​​​भी हैं. वह इस फिल्म में प्रियंका गांधी वाड्रा का किरदार निभा रही हैं. 

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement

अभिनेता अनुपम खेर की आने वाली चर्चित फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर रिलीज होते ही राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा परवान पर है. इस बीच फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे अभिनेता अनुपम खेर ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर - इन - चीफ अर्नब गोस्वामी से बात की. नेशन वांट्स टू नो प्रोग्राम में शरीक हुए अनुपम खेर ने फिल्म से जुड़े कई मुद्दो पर अपनी राय रखी.

अनुपम खेर ने कहा , '' वह डॉ. मनमोहन सिंह और उनके परिवार के लिए  'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ' की स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना चाहते हैं.' अनुपम खेर ने स्वीकार किया उनकी पूर्व पीएम को लेकर बनी धारना वर्षों बाद बदल गई. उन्होंने कहा इस फिल्म को देखने के बाद लोगों की भी धारना बदल जाएगी. 

खेर ने आगे कहा कि मैंने पूर्व प्रधामंत्री के व्यवाहर और तौर -तरीकों को अपनाने में काफी हद तक प्रयास किया. और मैं अपनी कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना की उम्मीद करता हूं. 

डॉ. मनमोहन सिंह के चलने के बारे में बोलते हुए अनुपम खेर ने कहा कि, '' मैं उनकी तरह एक हफ्ते तक चल नहीं पा रहा था. मैंने दिन - रात उनके यूट्यूब वीडियो देखे. जिसे देख कर लगा कि मुझमें स्थिरता की जरूरत हैं,  क्योंकि डॉ. मनमोहन सिंह में एक स्थिरता हैं और सबसे मुश्किल उनकी तह बोल पाना था. इसके लिए मैंने तीन महिने प्रैक्टिस की. 

बता दें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित बनी फिल्म आने से करीब 15 दिन पहले ही भारतीय राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया. इस फिल्म को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. 

आपको बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अक्षय खन्ना भी अहम किरदार निभा रहे हैं. अक्षय कुमार ने संजय बारू का किरदार निभाया है. संजय बारू पूर्व प्रधानमंत्री के  मीडिया सलाहकार थे. उन्हीं की लिखी किताब पर इस फिल्म की कहानी आधारित है. 

फिल्म में अनुपम खेर , अक्षय कुमार के अलावा लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फेम अहाना भी हैं. वह इस फिल्म में प्रियंका गांधी वाड्रा का किरदार निभा रही हैं. 

वहीं अर्जुन माथुर राहुल गांधी के रोल में विमल वर्मा लालू प्रसाद यादव , अतार सैनी लालकृषण अडवाणी और अन्नी रस्तोगी शिवराज पाटिल के किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देख कर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है , इसमें मनमोहन सिंह की सरकार तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष के दबाव को लेकर कितना कुछ और तमाम बड़ी राजनीतिक घटनाओं को दिखाया गया है. 

याद दिला दें कि इस फिल्म की कहानी संजय बारू की किताब पर आधारित है. जब यह किताब आई थी तब इसकी खूब आलोचना हुई थी. संजय ने 2004 से 2008 के बीच मनमोहन सिंह के साथ काम किया . 
 

Advertisement

Published December 28th, 2018 at 22:36 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo