Advertisement

Updated September 3rd, 2019 at 15:58 IST

पठानकोट एयरबेस पर तैनात हुआ दुनिया का सबसे खतरनाक लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे, दुश्मनों की खैर नहीं

धनोआ ने कहा, ‘‘ अपाचे 64-ई लड़ाकू हेलीकॉप्टर पुराने हो रहे एमआई-35 बेड़े की जगह लेंगे। कुल 22 अपाचे लिए जाने है और इसकी आखिरी खेप मार्च 2020 में मिलेगी। ’’ 

Reported by: Digital Desk
| Image:self
Advertisement

दुनिया के सबसे खतरनाक लड़ाकु हेलीकॉप्टर अपाचे भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया है। फिलहाल इसे पाकिस्तान बॉर्डर के पास पठानकोट एयरबेस पर तैनात किया गया है। वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोवा की मौजूदगी में ये हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल  हुआ।  

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने मंगलवार को कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस अपाचे 64-ई लड़ाकू हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना की अभियान और मारक क्षमताओं में वृद्धि करेगा ।

पठानकोट वायुसेना स्टेशन में औपचारिक रूप से आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किए जाने के लिए आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह बयान दिया।

धनोआ ने कहा, ‘‘ अपाचे 64-ई लड़ाकू हेलीकॉप्टर पुराने हो रहे एमआई-35 बेड़े की जगह लेंगे। कुल 22 अपाचे लिए जाने है और इसकी आखिरी खेप मार्च 2020 में मिलेगी। ’’ 

उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर आधुनिक तकनीक से लैस हैं और इन्हें पश्चिमी क्षेत्र में तैनात किए जाएंगे। धनोआ ने कहा, ‘‘ ये लड़ाकू हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना की अभियान और मारक क्षमताओं में वृद्धि करेंगे।’’ 

उन्होंने कहा कि अपाचे हेलीकॉप्टर का भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल होना इसके आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। धनोआ ने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस अपाचे हेलीकॉप्टर सभी मौसमों में दिन रात तेजी से कार्रवाई करने में सक्षम हैं।

बता दें भारत सरकार ने अमेरिकी हथियार बनाने वाली कंपनी बोइंग से 4168 करोड़ रुपये में 22 अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा हुआ था। फिलहाल आठ अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना बेडे़ में शामिल किया गया है। इससे उनकी ताकत और घातक हो गई है। अगले साल तक भारत को बाकी बचे  हुए 14 हुए हेलीकॉप्टर मिल जाएंगे।  अपाचे AH-64E अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और इसे दुनिया का सबसे खतरनाक लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी कहा जाता है।


अपाचे AH-64E  दुनिया के सबसे एडवांस मल्टी काम्बेक हेलीकॉप्टर हैं। इनमें ऐसे सेंसर लगे हुए जिसकी मदद से अंधेरे में दुश्मन को तलाश कर खत्म कर सकता है। हाईक्वालिटी नाईट विजन सिस्टम है। जससे दुश्मनों को अंधेरे में भी ढूंढा जा सकेगा। 

अपाचे हेलीकॉप्टर को उडाने के लिए दो लिए पायलट होने जरूरी हैं। इसकी ऊंचाई 60 फुट है और चौड़ाई करीब 50 फुट है। अपाचे हेलीकॉप्टर के बड़े विंग को चलाने के लिए 2 इंजर होते हैँ। इस वजह से इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा है।

Advertisement

Published September 3rd, 2019 at 15:58 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo