Advertisement

Updated January 5th, 2022 at 15:11 IST

IAF Chopper Crash: घने बादलों में घिरने से क्रैश हुआ CDS का हेलिकॉप्टर; रक्षा मंत्री को सौंपी गई जांच रिपोर्ट

 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के सामने त्रि-सेवा जांच दल ने हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर पूरी रिपोर्ट पेश कर दी है।

Reported by: Nisha Bharti
| Image:self
Advertisement

IAF Chopper Crash Report: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के सामने आज भारतीय वायु सेना के अधिकारी की अध्यक्षता में त्रि-सेवा जांच दल ने CDS हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह को लेकर कई तरह के खुलासे किए गए हैं। रिपब्लिक टीवी ने आईएएफ हेलिकॉप्टर दुर्घटना जांच रिपोर्ट की जानकारियों को एक्सेस किया है। 

बता दें, 8 दिसंबर 2021 को हुए इस दुखद हादसे में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और 10 अन्य सशस्त्र बलों के जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु सेना ने 45 मिनट से अधिक समय तक रक्षा मंत्री के सामने हादसे की विस्तृत रिपोर्ट पेश की। जांच रिपोर्ट में खराब मौसम को दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से एक माना जा रहा है। 

ये भी पढ़ें :  IAF Chopper Crash: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने आज Tri-सेवा जांच दल घटना की रिपोर्ट करेगी पेश

रिपोर्ट के अनुसार Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर पहाड़ियों में एक रेलवे लाइन का पीछा करने के दौरान घने बादलों से घिर गया। जांच में निष्कर्ष निकाला गया कि पायलटों ने जमीन के बजाय बादल के कोहरे से बाहर निकलने का फैसला किया, क्योंकि हेलिकॉप्टर कम ऊंचाई पर उड़ रहा था। इसी बीच हेलिकॉप्टर एक चट्टान से टकरा गया। इसके अलावा, सूत्रों ने खुलासा किया कि ग्राउंड स्टेशनों पर कोई संकट कॉल नहीं किया गया था, क्योंकि पूरे चालक दल को भरोसा था कि वे लैंडिंग कराने में सफल हो जाएंगे। 

सूत्रों ने कहा कि चालक दल में 'मास्टर ग्रीन' पायलट शामिल थे, इसका मतलब यह है कि वे तीनों बलों के ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर बेड़े में सर्वश्रेष्ठ थे, जो किसी भी परिस्थिति में सॉफ्ट लैन्डिंग करवा सकते थे। 

रिपोर्ट में, त्रि-सेवा जांच ने वीआईपी को ले जाने वाले हेलिकॉप्टरों के संचालन के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं को संशोधित करने के लिए कुछ सिफारिशें भी की है। 

भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश

बता दें 9 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुलूर एयर बेस एयर ट्रैफिक कंट्रोल का Mi-17 V5 हेलिकॉप्टर दोपहर करीब 12.08 बजे वेलिंगटन में उतरने से कुछ मिनट पहले क्रैश हो गया। जनरल रावत तमिलनाडु के वेलिंगटन में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) के दौरे पर थे, जहां वो अन्य सैन्य कर्मियों के साथ छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें :  Punjab Employment Scheme: एक साल के भीतर युवाओं को 1 लाख नौकरियां देगी कांग्रेस, विधानसभा चुनाव से पहले सीएम चन्नी ने की घोषणा

Advertisement

Published January 5th, 2022 at 15:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo