Advertisement

Updated November 27th, 2018 at 20:26 IST

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा - ' नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान दौरा निजी'

कैप्टन ने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान गए अपने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भी हिदायत भी दे दी.

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रिपब्लिक टीवी के ऐडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से एक्सलुसिव बातचीत की. इस दौरान कैप्टन अमरिंदर करतारपुर गलियारे के शिलान्यास पर मचे बवाल पर खुल कर अपनी राय रखी. 

कैप्टन ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान दौरा ऑफिसयल नहीं है. अगर कोई कैबिनेट मंत्री विदेश दौरे पर जाते हैं तो वह मुझसे इजाजत लेकर जाते हैं और मैं उन्हें जाने की अनुमति देता हूं. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू का यह प्राइवेट दौरा है. उन्होंने इसके लिए विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी है. इसके बाद वह वहां गए. मगर वहां जो इंसान वह अलग है. अगर आप किसी दूसरे देश के सरजमी पर है तो भारत के हित का ख्याल रखना चाहिए. 

कैप्टन ने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान गए अपने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भी हिदायत भी दे दी. उन्होंने कहा ''जब भी आप किसी दूसरे देश की सरज़मीन पर होते हैं तो आपको भारत की पॉलिसी को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए. 

कैप्टन अमरिंदर ने आगे कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के कार्यकाल के दौरान जब मैं पाकिस्तान गया था. उस वक्त मुझसे बहुत सारे सवाल किए गए थे तब मैंने भारत की पॉलिसी को पहली प्राथमिकता दी . 

उधर सिद्धू ने इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में बाजवा से गले लगने पर सफाई देते हुए कहा - बाजवा से झप्पी एक सेकंड की थी , यह कोई राफेल डील नहीं थी. जब दो पंजाबी भावनात्मक रूप से मिलते हैं तो गले लगते हैं. 

यह भी पढ़े- पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू ने कहा, 'झप्पी तो एक सेकेंड की थी कोई राफेल डील नहीं..'

इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि , 'मुझे नहीं पता नवजोत सिंह सिद्धू इस तरह का बयान विदेशी धरती पर क्यों दे रहे हैं. अगर आप किसी दूसरे देश के सरजमी पर है तो भारत के हित का ख्याल रखना चाहिए. 

कैप्टन अमरिंदर ने कहा जब नवजोत सिंह सिद्धू  पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा को गले लगा कर भारत आए थे तो मैंने उन्हें कहा था कि ''आपको यह नहीं करना चाहिए. हर दिन भारतीय सैनिक सीमा पर शहीद हो रहे हैं और इन सबका जिम्मेदार बाजवा है. इन सबके के पीछे का मास्टमाइंड पाक आर्मी चीफ बाजवा हैं उसी के आदेश का पालन पाक सेना ग्राउंड पर करती है और आप इस तरह के धोखे बाज व्यक्ति से गले लग कर आ रहे हैं. ''

यह भी वीडियो देखें - CM कैप्टन अमरिंदर ने लाहौर पहुंचे सिद्दधू को दी हिदायत, कहा - 'विदेशी धरती पर भारत की नीतियों का ख्याल रखें.'

यह भी पढ़े- पाक दौरे से विवादों में घिरे सिद्धू ने बोला, ‘मैं बचपन से ही इमरान खान का प्रशंसक रहा हूं’

Advertisement

Published November 27th, 2018 at 20:22 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo