Advertisement

Updated July 16th, 2019 at 17:09 IST

'अगर मोदी सरकार चुनाव हारती तो विरोध झेलने के लिए तैयार थी, इसमें कुछ नया नहीं है'- कंगना रनौत

कंगना की गिनती उन चुंनिदा बॉलीवुड किरदारों में होती है जो खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का समर्थन करते हैं। 

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

विवाद और अभिनेत्री कंगना रनौता का मानो चोली दामन का साथ है, लेकिन उनकी गिनती उन चुंनिदा बॉलीवुड किरदारों में होती है जो खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का समर्थन करते हैं। 

हाल ही में  एकता कपूर के बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स ने ‘‘जजमेंटल है क्या’’ फिल्म के प्रचार संबंधी कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत की एक पत्रकार के साथ हुई तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद से एक बार फिर वो अपने विरोधियों के निशाने पर आ गई हैं।  

लेकिन इस बीच रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से एक्सक्लिूव बातचीत में कंगना से जब पूछा गया कि क्या उनका इसलिए विरोध होता है कि वो खुलेमंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करती है?

एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि ये जो मूवी माफिया में एक जो देश द्रोही का फैशन चला है, जो कि पिछले 60-70 सालों से सरकारें थी, वो उनका ऐसे प्रोमट करते थे। हम तो अब की पीड़ी हैं, हमें नहीं पताकि वो लोग कहा से लाते थे ये मानसिकता। 

यह भी पढ़ें - 'भारतीय संस्कृति की बात करेंगे तो विदेशी सोच वाले देसी लोग आपका विरोध करेंगे'- कंगना रनौत

उन्होंने कहा कि जब मैं इस फिल्म जगह में आई, तो बॉलीवुड ने अबू सलेम जैसे गुंडों कई बार फिल्मों बनाई। मैंने खुद उनमें से कुछ में काम किया है। लेकिन कोई भी चंद्रगुप्त मौर्य, महाराणा प्रताप या लक्ष्मी बाई पर फिल्में नहीं बनाता .. कोई इसके बारे में बात नहीं करता।  इंडस्ट्री का जो चेहरा है, क्या वो किसी से छिपा है। इन्होंने देश की जो स्थिति है सिनेमा के जरिए वो क्या कर दी है। बॉलीवुड का काला चेहरा हम सब को दिखाता है।

यह भी पढ़ें - जर्नलिस्ट से विवाद कांड पर बोली कंगना रनौत : 'जब मीडिया अपनी सीमा पार करेगा, तो किसी को तो खड़ा होना पड़ेगा'

 इससे पहले कंगना ने पिछले दिनों पत्रकार से हुए बहसबाजी  को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा कि ये विदेशी सोच वाले देशी लोग हैं। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म जगत के कुछ लोगों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुझे विदेशी सोच वाले देशी लोग के साथ समस्या है। उनकी मानसिकता यहाँ नहीं है। सिर्फ मीडिया में ही नहीं, इस तरह के लोग बॉलीवुड में भी हैं। वे राष्ट्रविरोधी की बात करते हैं। अगर आप भारत की संस्कृति और उनके सामने एकता की बात करते हैं, तो वे आप पर हमला करेंगे। 

 

Advertisement

Published July 16th, 2019 at 17:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo