Advertisement

Updated November 7th, 2018 at 17:40 IST

Diwali 2018: जश्न के बीच पालतू जानवरों को खुश रखने के 11 टिप्स

पालतू जानवरों को धुएं से सुरक्षित रखने और दिवाली के अवसर पर शोर  और आतिशबाजी से बचाने के कुछ आसान तरीके आपको बताते हैं.

Reported by: Ayush Sinha
| Image:self
Advertisement

दिवाली खुशियों का त्यौहार है. इस मौके पर कोई अनहोनी ना हो जाए इसके लिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है. पूरा देश आज दिवाली मना रहा है. हर तरफ खुशियां बिखरी हुई हैं. लोगों ने सजावट, मिठाईयां, दीपक जलाकर और आतिशबाजी करके जश्न मनाने के लिए तरह-तरह से तैयारियां की हैं. लेकिन इन सभी के बीच कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

अगर आपके पास पालतू जानवर हैं तो सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है. दरअसल दिवाली के मौके पर आतिशबाजी से काफी तेज शोर होता है, प्रदूषण निकलते हैं. जो सिर्फ इंसानों के लिए परेशानी की वजह नहीं बनती बल्कि जानवरों पर भी बुरा असर डालती है. दिवाली के जश्न के दौरान पालतू जानवर के बीमार पड़ने का खतरा काफी बढ़ जाता है. आमतौर पर पालतू जानवरों को जोरदार शोर, चमक और धुएं से दूर रखना चाहिए. बता दें, आतिशबाजी की आवाजों, धुएं और चमक से उन्हें अपने ऊपर हमले का खतरा महसूस होता है. कुत्ते भी इस दौरान दिल के दौरे के शिकार हो सकते हैं. 

पालतू जानवरों को धुएं से सुरक्षित रखने और दिवाली के अवसर पर शोर और आतिशबाजी से बचाने के कुछ आसान तरीके हैं.

अपने पालतू जानवरों को सुरक्षित और खुश रखने के लिए आप ये कर सकते हैं...

  1. जब वे कमजोर होते हैं तो इस दौरान आपको उनके साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहिए. ज्यादा ख्याल, देखभाल करें और प्यार दें. साथ ही उनके साथ खेलें.
  2. इस बात का ध्यान रहे कि वो स्वस्थ्य हैं. वक्त पर खाते हैं, अच्छी तरह से सोते हैं. सभी से सामान्य तरह से व्यहवार करते हैं.
  3. ज्यादा जोर-शोर, आताशबाजी होने पर और धुएं से उन्हें दूर रखे.
  4. आतिशबाजी के दौरान मनमोहक संगीत बजाएं. जिससे आपका पालतू जानवर शांत और खुश रहे.
  5. अपने पालतू जानवरों को सुबह के वक्त घुमाने ले जाएं. जिस वक्त आतिबाजी नहीं हो रही हो.
  6. अगर पालतू जानवर घायल या बीमार हो गया है तो उसका इलाज कराएं. इस दौरान भोजन और प्राथमिक चिकित्सा का ध्यान रखें.
  7. पालतू जानवरों पर एक पहचान मार्क लगा कर रखें. अगर वो कहीं भाग जाए तो उसे उसे खोजना आसन हो.
  8. गंभीर हालात में नगर पालिका, पशु आश्रय घर और पशु चिकित्सकों का नंबर अपने पास रखें.
  9. आतिशबाजी के दौरान अपने पालतू जानवर को इससे दूर रखें.
  10. इको-फ्रेंडली पटाखे और सजावट का प्रयोग करें और अपने आस-पास के लोगों में ऐसे उत्पादों के बारे में जागरूकता फैलाएं.
  11. अगर आपके इलाके में काफी ज्यादा शोर और आग का खतरा है, तो आप दीवाली पर किसी शांत जगह छुट्टी पर जा सकते हैं.
Advertisement

Published November 7th, 2018 at 17:40 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo