Advertisement

Updated March 23rd, 2023 at 20:01 IST

JEE Main Session 2: बेहतर रैंक के लिए कैसे करें तैयारी? जानें एक्सपर्ट की टिप्स एंड ट्रिक्स

JEE Main Session 2 के एग्जाम 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में आईए जानते हैं कि तैयारियों के लिए एक्सपर्ट्स के टिप्स और ट्रिक्स क्या हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
PC: Unsplash
PC: Unsplash | Image:self
Advertisement

JEE Main Preparation Tips: इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 6 अप्रैल से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी। लेकिन अगर आप इसके लिए एक बार फिर कोशिश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल पर एक बार जरूर गौर करें। फिटजी के नोएडा प्रमुख, एक्सपर्ट रमेश बटलिश ने कुछ टिप्स दिए हैं। ऐसे में एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के पास तैयारी के महज कुछ ही दिन बचे हैं। तैयारियों को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को सही स्ट्रेटेजी और टिप्स अपनाने की जरूरत है जिससे की बेहतर स्कोर हासिल हो पाएं। तो आइए जानते हैं कि कैसे तैयारी की जा सकती है।

घबराएं नहीं:  दरअसल, कुछ स्टूडेंट्स के लिए जेईई मेन की तैयारी के लिए एक साल छोड़ना थोड़ा निराशाजनक हो सकता है, जबकि दूसरी ओर उनके साथी आईआईटी में अपनी इच्छानुसार प्रवेश ले रहे होंगे। कंपटीशन को देखते हुए स्टूडेंट्स में घबराहट और चिंता हो सकती है। लेकिन यह सब  छात्रों में गंभीर चिंता पैदा हो सकती है। लेकिन याद रखें किर बिल्कुल भी निराश नहीं होना है। जाहिर सी बात है कि जेईई मेन में शामिल होने वाले लगभग 60% स्टूडेंड्स रिपीटर होते हैं, शायद इसलिए आपकी चिंता बढ़ जाती है। हालांकि अपनी चिंता पर काबू पाने के लिए आपको खुद की तुलना उन अन्य स्टूडेंट्स से करना बंद करनी होगी। क्योंकि आप ही खुद के कॉम्पीटीटर हैं।

अपने पिछले प्रयास का आकलन करें: जेईई मेन की तैयारी करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि अपनी गलतियों से सीखना बहुत जरूरी है। अगर आप सीखना चाहते हैं तो गलतियां ही हैं जो आपका ध्यान और ज्यादा फोकस करना सिखाती है। अपने पिछली कोशिशों के दौरान की गई गलतियों को सुधारें, और अपने टीचर्स और कोचिंग टीचर्स के साथ-साथ वरिष्ठों से भी सलाह लें। सभी सब्जेक्ट्स में आ रहे डाउट्स को लिखें और फिर उसमें सुधार लाने की कोशिश करें।

पढ़ाई में मन लगाने की अच्छी आदतें अपनाएं: जेईई मेन एग्जाम या फिर किसी भी एग्जाम के लिए ध्यान लगाकर पढ़ाई करना सबसे जरूरी है। अगर आपका मन भटकेगा तो आप न तो याद कर पाएंगे और न ही कोई प्रश्न हल कर पाएंगे। ऐसे में जब भी पढ़ने बैठें तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपनी सभी टेंशन को दूर कर केवल पढ़ाई में ध्यान लगाएं। अगर आप ध्यान लगाकर पढ़ेगें तो सफलता को आपके कदम चूमने से कोई नहीं रोक पाएगा।

जब आप लंबे समय तक पढ़ने बैठते हैं तो आप इन टेक्निक की मदद लें जो काफी मददगार साबित होगी। 

  • तीनों विषयों में बैलेंस बनाकर रखें।
  • सोने से पहले हर दिन प्रश्नों का अभ्यास करें।
  • जिस सब्जेक्ट में सुधार की जरूरत है उसमें ज्यादा समय दें।
  • हाइड्रेटेड रहें, स्वस्थ भोजन करें और रोजाना एक्सरसाइज करें।
  • समान विचारधारा वाले लोगों के संपर्क में रहें।

आखिर में एक और टिप्स ये है कि जब आप किसी भी चीज को लगातार करते हैं तो आपको थकावट और बोरियत महसूस होने लग जाती है। ऐसे मे आपका कोई भी काम करने में मन नहीं लगता। बिल्कुल यही स्थिति पढ़ाई की भी है। अगर आप बिना ब्रेक लिए लगातार पढ़ते रहेंगे तो आपका मन नहीं लगेगा। इसी वजह से यह बेहद जरूरी है कि पढ़ाई के दौरान आप समय-समय पर ब्रेक लेते रहें ताकि आपको बोरियत भी ना हो और पढ़ाई पर ध्यान भी दें पाएं। 

यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023: बिना किसी परेशानी के सेंटर में जाना चाहते हैं? तो एक बार इन गाइडलाइन पर डाल लें नजर

Advertisement

Published March 23rd, 2023 at 20:00 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
7 घंटे पहलेे
13 घंटे पहलेे
19 घंटे पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo