Advertisement

Updated September 22nd, 2019 at 19:03 IST

Howdy मोदी : Houston में गुंजते 'मोदी- मोदी' के नारे के पीछे है यह मुस्लिम संगठन

अईएमएजीएच निदेशक मंडल के प्रमुख डॉ मकबूल हक ने कहा, “हम एक-दूसरे के विचारों, रवायतों या मतों से असहमत हो सकते हैं।

Reported by: Amit Bajpayee
| Image:self
Advertisement


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आज 50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को हाउडी मोदी का नाम दिया गया है।  इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे।   ह्यूस्टन के एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में होने जा रहे इस मेगा शो के मुख्य आयोजकों में से एक  इंडियन अमेरिकन मुस्लिम एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन संगठन (आईएमएजीएच) है।

अईएमएजीएच निदेशक मंडल के प्रमुख डॉ मकबूल हक ने कहा, “हम एक-दूसरे के विचारों, रवायतों या मतों से असहमत हो सकते हैं लेकिन जब तक हम उनसे दोस्ताना एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत नहीं करेंगे तब तक हम उनका नजरिया नहीं जान पाएंगे।” 

आईएमएजीएच के संस्थापक अध्यक्ष लताफत हुसैन ने कहा, “ मैं वाराणसी,मोदी जी के निर्वाचन क्षेत्र, में बड़ा हुआ, मैंने हमेशा महसूस किया कि मेरे पास भी वही सारे अवसर हैं जो औरों के पास हैं। मुझे एक भारतीय और मुस्लिम दोनों होने पर बहुत गर्व है। इसलिए मेरी मातृभूमि के निर्वाचित नेता जब मेरे अपनाए गए गृहनगर आ रहे हैं तो यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनका गर्मजोशी से स्वागत करुं।” 

आईएमएजीएच का लक्ष्य, उसकी शुरुआत के बाद से ही विभिन्न संस्कृतियों, समुदायों एवं धर्मों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देना रहा है।

वहीं इस मेगा शो से पहले पीएम मोदी ने बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकाता की। समुदाय के लोगों ने पीएम  मोदी शाल भेंट की और उनके कार्यों को सराहा। बता दें बोहर समुदाय के लोग  भारत में गुजरात और मध्यप्रदेश से आते हैं।


प्रधानमंत्री नरेदर मोदी ने सिख समुदाय के लोगो से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सिख प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्‍य ने कहा कि हम लोगों ने पीए्म मोदी के सामने जितनी भी मांगे रखी थी उन्होंने उसे पूरा किया। उन्होंने कहा ''हम सिख धर्म को अलग धर्म के रूप में स्‍थान देने की मांग कर रहे हैं। हम सभी सिख समुदाय के लोग मोदी जी के साथ हैं। वह हमारे टाइगर है। वह ऐस शख्‍स हैं जिन्‍हें हम आइरन मैन कहते हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं। हम भारत के साथ खड़े हैं।''

Advertisement

Published September 22nd, 2019 at 15:28 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

9 दिन पहलेे
10 दिन पहलेे
14 दिन पहलेे
SRH Players, Who Played Stormy Inning against Mumbai Indians
38 मिनट पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo