Advertisement

Updated April 30th, 2021 at 18:26 IST

पंचायत चुनाव के बाद यूपी में भयावह तस्वीर: कोरोना से पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे 706 टीचर्स की गई जान

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में 135 शिक्षकों की मौत पर राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था। 

Reported by: Neeraj Chouhan
(Source: PTI)
(Source: PTI) | Image:self
Advertisement

यूपी में पंचायत चुनाव में लगे लगभग 706 शिक्षकों की कोरोना से मौत को लेकर प्रदेश के शिक्षकों में गुस्सा है। शिक्षकों की मौत के कारण अब शिक्षक संघ ने चुनाव आयोग से मतगणना टालने की मांग की है।  उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग को 706 मृतक शिक्षकों की जिलावार सूची सौंपी है। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में 135 शिक्षकों की मौत पर राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया था।  इस पर नाराजगी दर्ज करते हुए शिक्षक संघ ने दावा किया कि 706 शिक्षकों की मौत अब तक हो चुकी है। शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी को चिट्ठी लिखकर सभी चीजे बताई गई है। साथ ही शिक्षक संघ ने कहा की अगर मतगणना रद्द नहीं की गई तो शिक्षक मतगणना का बहिष्कार कर सकते हैं । उत्तर प्रदेश के विपक्षी दल भी कोरोना काल में पंचायत चुनाव करवाने का विरोध कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि पत्र में निर्वाचन अधिकारी को उन परिस्थितियों से अवगत कराया गया है जिन परिस्थितियों में मतदान संपन्न हुए हैं मतदान में कोविड-19 का पालन न होने से हजारों शिक्षक और कर्मचारी संक्रमित हुए यहां तक कि बाद में भारी संख्या में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मृत्यु भी हो गई। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति में मतगणना कराया जाना उचित नहीं है। यह परिस्थितियां शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मतगणना के बहिष्कार के लिए बाध्य कर रही हैं इसलिए जब परिस्थितियां सामान्य हो जाए तब मतगणना कराया जाना चाहिए जिससे कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो सके।

यूपी में आगरा के अस्पतालों में भी बेड्स की कमी

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के कोरोना काल के दौरान किये कार्य से प्रभवित होकर अब एक सामाजिक संस्था आगे आयी है , आगरा में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलो के चलते बेड और ऑक्सीजन की किल्लत सामने आ रही है जिसमे अब सहयोग करने के लिए संस्थाएं आगे आ रही है , आगरा में जूता उद्योग से एफमेक संस्था 250 बेड की व्यवस्था कर रहा है जिसका काम शुरू को गया है कुछ दिनों में बनाकर तैयार हो जाएगा , एफमेक प्रशासन को 250 बेड का अस्पताल दे रहा है जिसमें प्रशासन भी सहयोग दे रहा है

Advertisement

Published April 30th, 2021 at 18:21 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo